Gold smuggling busted at Kochi airport

कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा भंडाफोड़,बरामद हुआ लाखों का सोना

Gold smuggling busted at Kochi airport

Gold smuggling busted at Kochi airport

कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोच्चि हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने अपने शरीर के अंदर 53 लाख रुपये मूल्य का 1259 ग्राम सोना छुपाया था। जिसे अधिकारियों ने बरामद कर लिया है। 

एआईयू ने की बड़ी कार्रवाई 
सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कोच्चि हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने अपने शरीर के अंदर 53 लाख रुपये मूल्य का 1259 ग्राम सोना छुपाया था। अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान केरल के मलप्पुरम जिले के मूल निवासी फैजल के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं.....शाहरुख़ खान को नहीं पछाड़ पाए अक्षय और कार्तिक:अक्षय की 'सेल्फी','शहजादा' की निकली हवा,जानिए कितनी हुई कमाई ?
 

1259 ग्राम के सोने के मिले 4 कैप्सूल

कस्टम्स एआईयू बैच के अधिकारियों द्वारा की गई प्रोफाइलिंग के आधार पर वह व्यक्ति फ्लाइट एआई-934 से दुबई से कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचा था। यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा रोका गया। जब अधिकारियों ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उन्हें उससे 1 हजार 259 ग्राम वजन के मिश्रित रूप में सोने के 4 कैप्सूल मिले हैं, जिनकी कीमत 53 लाख रूपये है। उसने इसे अपने शरीर में छुपाया हुआ था। 

खबरें और भी हैं.....राजनीति से संन्यास के कयासों के बीच सोनिया गांधी का ये बयान आया सामने:जानिए क्या कहा ?