Gold Prices Rise by Rs 100 and Silver up by Rs 350

सोने के दाम 100 रुपए बढ़े, चांदी 350 रुपए हुई बढ़ोतरी

Gold Prices Rise by Rs 100 and Silver up by Rs 350

Gold Prices Rise by Rs 100 and Silver up by Rs 350

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपए बढ़कर 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 350 रुपए बढ़कर 77,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

'जितनी मॉर्डन हूँ उतनी ही संस्कारी भी हूँ', इंदौर की बेटी Chetna Josshi Tiwari बनी Mrs India 2023, मलाइका अरोड़ा ने भी की तारीफ 

Gold rates unchanged; silver down by Rs 5,400 per kg in today's early trade

आपको बता दें कि विदेशी बाजार में सोना 1,982 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी डॉलर इंडेक्स के कमजोर रहने और व्यापारियों को यू.एस की उम्मीद के बाद कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में मजबूती आई। जुलाई में ब्याज दरें बढ़ाने के बाद फेडरल रिजर्व अपने तेजी चक्र को रोक देगा। उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह अपनी बैठक में ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत और बढ़ाने की उम्मीद है। सराफा कारोबारी पहले से ही यह मानकर चल रहे हैं।