Gold Caught at Amritsar Airport| अमृतसर एयरपोर्ट पर 3 किलो 400 ग्राम सोना पकड़ा गया, कीमत 2 करोड़ के आसपास
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

अमृतसर एयरपोर्ट पर बड़ा एक्शन; कस्टम विभाग ने 3 किलो 400 ग्राम सोना पकड़ा, कीमत 2 करोड़ के आसपास

Gold Caught at Amritsar Airport Wroth At Least 2 Crore

Gold Caught at Amritsar Airport Wroth At Least 2 Crore

Gold Caught at Amritsar Airport: पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर सोने की बड़ी खेप पकड़ी गई है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से करीब 3 किलो 400 ग्राम सोना पकड़ा है। अब सवाल यह है कि, क्या युवक सोने की तस्करी कर रहा था? इतना सोना वह कहां से लाया और कैसे? उसके पास इतना पैसा कहां से आया? हो सकता है कि ये दूसरे तस्करों के लिए सोना लाया हो? या फिर खुद ही सोने की तस्करी करने का इरादा था? यह पहले कितनी बार सोना ला चुका है?

बहराल कस्टम विभाग ने पूरा सोना जब्त कर लिया है और युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताक्ष की जा रही है। वहीं इस सोने की कीमत 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल, अमृतसर एयरपोर्ट और इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) अटारी पर चेकिंग तेज कर दी गई है। इससे पहले अटारी बार्डर पर से कुल 2.55 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है। पाकिस्तान से यह सोना जुगाड़ से लाया जा रहा था।

पिछले महीने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 83 लाख का सोना

ध्यान रहे पिछले महीने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी। यहां विभाग ने लगभग 83 लाख रुपये का 1,400 ग्राम सोना पकड़ा था। दो लोगों के पास से यह सोना मिला था। जो कि दुबई से आकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त करते हुए इन दोनों लोगों को गिरफ्त में ले लिया था और इनके पूछताक्ष की थी। दोनों लोग दुबई से भारत तक सिगेट के पैकेट में सोना छिपकर ला रहे थे।