24 घंटे में 1,400 रुपये सस्ता हुआ सोना, क्या आपने कर ली खरीदने की तैयारी?

24 घंटे में 1,400 रुपये सस्ता हुआ सोना, क्या आपने कर ली खरीदने की तैयारी?

Gold and Silver Rate Today

Gold and Silver Rate Today

Gold and Silver Rate Today: सोमवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद, मंगलवार को घट गई । अंतरराष्ट्रीय बाजार(International market) में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपये गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना सोमवार को ऑलटाइम हाई के साथ 60,100 रुपये पर पहुंच गया था। सोने की तरह चांदी की कीमतें भी मंगलवार को गिरी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई नरमी (Slowdown in the international market)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया किअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था। एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।

 

की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

क्या फिर आएगी तेजी (Will the boom come again)

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई में फेडरल रिजर्व कम आक्रामक है। बैंकिंग संकट की लहर ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इससे सर्राफा में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं कीमतें किस स्तर तक जा सकती हैं इस पर काम ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के आगाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए उम्मीद है कि सोने की कीमतें भारत में 61-62 हजार के स्तर पर पहुंच सकती हैं।

यह पढ़ें:

Gold Price Hike: सोने के दाम में आया रिकॉर्ड तोड़ उछाल, 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा

Amazon फिर से 9000 कर्मचारियों को निकाल सकता है नौकरी से, देखें क्या है वजह 

Childrens Mutual Funds में निवेश कर बच्‍चों का भविष्‍य कर सकते हैं सुरक्षित, बैंक से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न