Gaza Hospital Attack| बच्चों के टुकड़े-टुकड़े... 500 लोगों की मौत; गाजा में हॉस्पिटल पर भयानक हमला, हमास बोला- इजरायल ने एयर स्ट्राइक की

बच्चों के टुकड़े-टुकड़े... 500 लोगों की मौत; गाजा में हॉस्पिटल पर भयानक हमला, हमास बोला- इजरायल ने एयर स्ट्राइक की, IDF ने कहा- ये झूठ है, वो खुद हत्यारा

Gaza Hospital Rocket Attack Israel Hamas War Update

Gaza Hospital Rocket Attack Israel Hamas War Update

Gaza Hospital Attack: आतंकी संगठन हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच गाजा में बर्बरता की हद पार हो गई है। गाजा में अल अहली (Al Ahli) नाम के एक हॉस्पिटल पर भयानक हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 500 लोगों की मौत हो जाने की बात कही जा रही है। हमले इतना विध्वंशक था कि, हॉस्पिटल में मौजूद और इलाज के भर्ती कई बच्चे टुकड़े में बंट गए। इन बच्चों के बिखर अंगों को थैलियों में बटोरा गया है। इस बीच कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें बच्चों की बची हुईं माएं या उनके पिता बच्चों के टुकड़ों को थैलियों में समेटे सीने से लगाए लाचारी, बेबसी, दर्द, करूणा, रूदन व्यक्त कर रहे थे. बता दें कि, हॉस्पिटल पर हुए इस हमले में बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के आम लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जाता है कि, जंग के चलते इस हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के घायल लोग और अन्य शरण लिए हुए थे।

 Gaza Hospital Rocket Attack Israel Hamas War Update
 Gaza Hospital Rocket Attack Israel Hamas War Update

 

ये वीडियो हॉस्पिटल पर हमले के बाद के बताए जा रहे

 

हमास बोला- इजरायल ने एयर स्ट्राइक की

हॉस्पिटल पर हुए इस हमले की दुनिया में निंदा हो रही है। यूएन ने भी दुख प्रकट किया है और कहा है कि यह मानवता के खिलाफ है। यूएन ने नसीहत दी है कि, जंग में मानवता के खिलाफ न जाया जाए। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हॉस्पिटल पर हुए हमले को दुखद बताया है। बाइडेन ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए था। वहीं बाइडेन आज इजरायल दौरे पर भी हैं। अमेरिका के साथ कई अन्य देश भी इस हमले की निंदा कर रहे हैं। जबकि जो अरब देश हैं उनमें इस हमले के बाद भारी गुस्सा दिख रहा है। दरअसल, आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि गाजा में अल अहली (Al Ahli) हॉस्पिटल पर जो हमला हुआ है वो इजरायल ने किया है। इजरायल ने हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक की और फिलिस्तीन के निर्दोष नागरिकों को मार दिया। लेकिन इजरायल हमास के इस दावे को पूरी तरह से झूठा बता रहा है। इजरायल का कहना है कि, उसकी तरफ से हॉस्पिटल पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया गया है।

IDF ने कहा- हमास खुद हत्यारा

इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बाकायदा इस संबंध में बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, आईडीएफ ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण से यह पता चला है कि गाजा में हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल को निशाना बनाते हुए रॉकेटों की बौछार की गई। जहां इसी समय कुछ रॉकेट विफल हुए और वे बैकफायर के साथ गाजा में अल अहली (Al Ahli) हॉस्पिटल पर गिर गए। जिसके बाद वहां धमाके के बाद आग लग गई। IDF ने कहा हॉस्पिटल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है जिसने गाजा के अस्पताल को निशा बना डाला और अपने ही सैकड़ों निर्दोष लोगों को मार डाला। आईडीएफ ने उस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें रॉकेटों की बौछार हो रही है। वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, पूरी दुनिया को यह पता होना चाहिए कि गाजा के हॉस्पिटल पर जो बर्बर हमला हुआ है वो आतंकवादियों ने किया है, न कि आईडीएफ ने। नेतन्याहू ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं। ये बेहद क्रूर लोग हैं।

वीडियो

 

इजरायल ने कहा- कई बार हमास के रॉकेट फेल हुए

इजरायल का यह भी कहना है कि, हमास या पीआईजे के रॉकेट इससे पहले भी कई बार फेल हुए हैं और उन रॉकेटों ने उनके ही लोगों की जान ले ली है। इजरायल ने कहा कि, जंग की शुरुआत के बाद से करीब 450 से अधिक हमास और पीआईजे रॉकेट विफल हो गए और गाजा में ही गिर गए।

7 अक्टूबर से जंग जारी

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। शुरुवात हमास ने की। उसने सबसे पहले इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और इसके बाद उसके क्षेत्र में घुस नागरिकों का कत्लेआम किया। वहीं हमास के इस हमले का अब इजरायल बड़ा भयानक बदला ले रहा है। इजरायल ने कसम खा ली है कि वो हमास को पूरी तरह से खत्म कर देगा और गाजा को मिट्टी में मिला देगा। इजरायल ने फिलिस्तीनी नागीरकों को गाजा छोड़कर चले जाने को कहा था। क्योंकि गाजा पर इजरायल लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है और अब तक उसने वहां हजार से ज्यादा ठिकानों को निस्तनाबूत कर दिया है। गाजा की तस्वीर अब उजड़ी हुई है। घर-मकान और इमारतें खंडहर में तब्दील हैं और वहां के आम नागरिकों में बदहवासी और लाचारी का आलम देखा जा रहा है। किसी मां-बाप के सामने उनके बच्चों की लाशें हैं तो कहीं बच्चों के सामने उनके मां-बाप की लाशें पड़ीं हैं। कहीं-कहीं तो ऐसा भी मंजर है कि लाशों का भी अता-पता नहीं हैं। लाशें टुकड़ों में बंटी हैं और उनके टुकड़े क्षिन्न-भिन्न हो रखे हैं।

इजरायल के 1500 के करीब लोगों की मौत

आतंकी संगठन हमास के हमले में इजरायल के 1500 के करीब लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। जिनमें इजरायल के कई सनिक भी शामिल हैं। जबकि हजारों लोग घायल हैं। वहीं कुछ इजरायली हमास के पास बंधक भी हैं। हमास आतंकी जब इजरायल में घुसे थे तो उन्होने यहां बच्चों को भी जिंदा नहीं छोड़ा था और उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या की थी। आतंकियों ने 40 के करीब मासूम छोटे-छोटे बच्चों की गर्द्ने काट दी थीं। वहीं इजरायल के जवाबी हमले में हमास के लोगों की मौत की बात करें तो हमास आतंकियों के साथ-साथ फिलिस्तीन के आम नागरिकों सहित 2000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।