Gangrape of minor girl who went to temple in Dhanbad, two arrested
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

Gangrape of minor girl who went to temple in Dhanbad, two arrested

Gangrape of minor girl who went to temple in Dhanbad, two arrested

Gangrape of minor girl who went to temple in Dhanbad, two arrested- धनबाद पुलिस ने जिले के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध लिलोरी मंदिर परिसर में घूमने गई 15 वर्षीय लड़की से गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लड़की बीते मंगलवार को अपने एक एक दोस्त के साथ मंदिर परिसर पहुंची थी। वह मंदिर के पास स्थित एक पार्क स्थित शौचालय में गई तो वहां चार युवकों ने उसे कब्जे में लेकर गैंगरेप किया। युवकों ने उसके दोस्त के साथ मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया।

लड़की के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बंटी सिंह तथा मिहिर सिंह शामिल हैं। मामले के दो अन्य आरोपी अब तक फरार हैं। पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा है।