मेरठ में अवैध कारतूस सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़, मदरसे के छात्र समेत 3 गिरफ्तार, दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से जुड़े तार

मेरठ में अवैध कारतूस सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़, मदरसे के छात्र समेत 3 गिरफ्तार, दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से जुड़े तार

Gang supplying illegal cartridges busted in Meerut

Gang supplying illegal cartridges busted in Meerut

Gang supplying illegal cartridges busted in Meerut: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने अवैध कारतूस की सप्लाई करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को 234 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में चार आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस को इस गैंग के तार दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग से जुड़े होने की आशंका है. इस गैंग का मास्टरमाइंड मदरसे में हाफिज की पढ़ाई करने वाला एक युवक है.

मेरठ की लालकुर्ती थाना पुलिस और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (SWAT) टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कारतूस सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने मवाना थाना क्षेत्र के रहने वाले शारिब, उवैद खान और सठला के रहने वाले हैदर खान उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि शारिब इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ है, जो एक मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहा था.

शारिब चला रहा था गिरोह

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई हैरान करनी बातों का पता चला है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया पिछले काफी समय अवैध कारतूसों की खरीद-फरोख्त कर रहा था. पुलिस ने सामने आया है कि शारिब अपने भाई शाकिर और भतीजे के साथ इस गिरोह का नेटवर्क चला रहा था. आरोपियों ने बताया कि वे कारतूसों की खेप अहद उर्फ राजा उर्फ पख्तूनी से लेते थे. जिसे बाद में अन्य सहयोगियों को सप्लाई किया जाता था.

234 करतूस बरामद

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 234 करतूस बरामद हुई है, जिनमें 12 बोर के 204 करतूस हैं और 315 बोर 30 कारतूस हैं. एसपी ने बताया कि इन कारतूस का प्रयोग आमतौर पर शूटिंग के लिए किया जाता है, लेकिन आरोपी मॉडिफाई करके इन्हें घातक हथियारों में तब्दील कर रहे थे. पुलिस का शक है कि इस गैंग के तार दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस अवैध कारतूसों की सप्लाई के मामले में फरार चल रहे चार अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.