Games develop the spirit of discipline and competition.

Haryana : खेलों से होता है अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास : देवेंद्र सिंह बबली

Devender-Singh-Babli

Games develop the spirit of discipline and competition.

Games develop the spirit of discipline and competition: चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम की है। राज्य सरकार ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने फतेहाबाद के गांव रताखेड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विशेष मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर रहे प्रदेश के खिलाड़ी

देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर करवाई जानी चाहिए ताकि गांवों की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके। खेलों का सिरमौर बनने तक का हरियाणा का सफर कई मायनों में उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। प्रदेश के खिलाड़ी लगातार ओलम्पिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

पंचायत मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित

हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपये व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 रुपये इनाम स्वरूप दिए गए।

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : ‘ऑपरेशन आक्रमण-5’ : हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : कुरुक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, सरकार आयुर्वेद को दे रही है बढ़ावा: मुख्यमंत्री