लड़की से दोस्ती का मतलब शारीरिक संबंध बनाने की छूट नहीं : हाई कोर्ट
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

लड़की से दोस्ती का मतलब शारीरिक संबंध बनाने की छूट नहीं : हाई कोर्ट

लड़की से दोस्ती का मतलब शारीरिक संबंध बनाने की छूट नहीं : हाई कोर्ट

लड़की से दोस्ती का मतलब शारीरिक संबंध बनाने की छूट नहीं : हाई कोर्ट

बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने रेप के एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई लड़की किसी के साथ दोस्ताना बर्ताव करती है तो इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि वह शारीरिक संबंध बनाने की अनुमति दे रही है. अदालत ने शादी का झांसा देकर एक महिला से संबंध बनाने के आरोपी व्यक्ति की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने 24 जून को पारित आदेश में यह बात कही. उन्होंने शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप करने के आरोपी आशीष चकोर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.

महिला की शिकायत के अनुसार चकोर के साथ उसका बर्ताव मित्रवत था. हालांकि चकोर ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि चकोर ने उसके साथ जबरदस्ती की. शिकायत के अनुसार जब महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी शादी करने के वादे से मुकर गया. हालांकि चकोर ने यह दलील देते हुए गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की थी कि महिला ने सहमति से संबंध बनाए थे.

न्यायमूर्ति डांगरे ने कहा कि किसी लड़की के साथ महज दोस्ताना रिश्ता होने से किसी लड़के को उसे हल्के में लेने की और इसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की सहमति मानने की अनुमति नहीं मिल जाती. पीठ ने कहा कि चकोर के खिलाफ आरोपों की पुलिस द्वारा और पड़ताल की जरूरत है और पता लगाना होगा कि क्या महिला को संबंध बनाने के लिए सहमति देने को बाध्य किया गया.