Friend was shot after giving him liquor for not repaying loan
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

उधार नहीं चुकाने पर दोस्त को शराब पिलाकर मारी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Friend was shot after giving him liquor for not repaying loan

Friend was shot after giving him liquor for not repaying loan

Friend was shot after giving him liquor for not repaying loan-ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। 13 लाख रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर दोस्त ने ही युवक को शराब पिलाकर सुनसान जगह ले जाकर गोली मारी थी। अंधेरा होने के चलते गोली युवक के पैर में लगी थी।

पुलिस के मुताबिक एक वांछित अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। 16 मई को पीड़ित अविनाश ने थाना दादरी में शिकायत दी थी कि विकास भाटी उसे अपने साथ घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतारकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अभियुक्त विकास भाटी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त अविनाश ने 13 लाख रुपए लिए थे। बार-बार मांगने पर भी रुपए नहीं लौटा रहा था। इसी को लेकर 15 मई को आरोपी, दोस्त अरूण को साथ लेकर स्विफ्ट गाड़ी में अविनाश को बैठाकर बीयर पिलाई और गाड़ी को आगे सुनसान जगह पर ले जाकर अविनाश को नीचे उतार दिया एवं जान से मारने की नियत से गोली मारी, जो अंधेरा होने के कारण अविनाश के पैर में लग गई।