Fresh snowfall in Himachal Pradesh disrupts normal life, bus services halted in high altitude areas including Shimla.

हिमाचल में ताजा बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, शिमला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बस सेवाएं ठप

undefined

Fresh snowfall in Himachal Pradesh disrupts normal life, bus services halted in high altitude areas

 

हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी जहां किसानों और बागवानों के लिए राहत लेकर आई है, वहीं कारोबार और परिवहन व्यवस्था के लिए भारी परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं। बर्फबारी के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) सहित निजी बसों की करीब 2,000 बस सेवाएं प्रभावित रही हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, रामपुर, रोहड़ू और शिमला सहित कई क्षेत्रों में सैकड़ों बस रूट प्रभावित हुए हैं।


सैकड़ों रूट बंद

एचआरटीसी के अनुसार दोपहर 2 बजे तक निगम के कुल 484 रूट पूरी तरह बंद कर दिए गए, जबकि अकेले शिमला डिवीजन में संचालित 272 रूट पूरी तरह ठप रहे।


शिमला आने-जाने वाली बसें रोकी गईं

राजधानी शिमला की ओर आने-जाने वाली सभी बस सेवाएं सुबह करीब 8 बजे से ही बंद कर दी गईं। बिलासपुर और मंडी से शिमला आने वाली बसें सुबह हीरानगर तक ही पहुंच सकीं। कुछ बसें टुटू क्षेत्र तक जरूर पहुंचीं, लेकिन बर्फबारी और सड़क पर फिसलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें हीरानगर से ही वापस मोड़ दिया।


बाहरी राज्यों की बस सेवाएं भी ठप

इसके अलावा चंडीगढ़ से शिमला आने-जाने वाली पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की निजी बस सेवाएं भी पूरी तरह से बंद रहीं। बर्फबारी के कारण सड़कों पर भारी फिसलन होने से बसों सहित अन्य वाहनों के संचालन पर व्यापक असर देखने को मिला।


प्रशासन का बयान

देवा सेन नेगी, उपायुक्त शिमला ने बताया कि बर्फबारी के चलते एचआरटीसी शिमला डिवीजन के सभी रूट बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बसों का संचालन पूरी तरह रोक दिया गया है।


 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक आवाजाही से बचें।