हरियाणा में हैवानियत; पिता ने गिनती न आने पर 4 साल की बेटी को मार डाला, बेरहमी से मौत के घाट उतारा, मां घर पर नहीं थी

Father Killed Daughter

Haryana Cruel Father Killed 4 Years Daughter Crime Breaking News

Father Killed Daughter: आज के समय में बाहरी लोगों को तो छोड़िए, अपने ही कितने क्रूर हो गए हैं। हरियाणा में एक बाप ही अपनी बेटी के लिए हैवान बन गया और हैवानियत का ऐसा खेल खेला की मासूम को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं जब आप हत्या करने की वजह जानेंगे तो और ज्यादा स्तब्ध रह जाएंगे। इस निर्दयी शख्स ने बच्ची को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसे 50 तक गिनती नहीं आई। गिनती न आने पर यह शख्स इस कदर गुस्से में आ गया की उसकी बेरहमी से जान ही ले ली।

हैरान-परेशान करने वाला यह पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। मृतक बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को स्थानीय पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी ने 4 साल की बेटी को बेलन से पीटकर और पटककर मौत के घाट उतारा। सोचिए किस तरह से उसकी मौत हुई होगी। इधर पुलिस का कहना है कि बच्ची को काफी देर तक बेसुध देख आरोपी उसे अस्पताल भी लेकर गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

तस्वीर में आरोपी बाप

Haryana Cruel Father Killed 4 Years Daughter Crime Breaking News

बच्ची की मां घर पर नहीं थी

जिस वक्त यह पूरी घटना हुई, उस वक्त आरोपी की पत्नी यानि बच्ची की मां घर पर मौजूद नहीं थी। वह प्राइवेट नौकरी करती है और अपने काम पर ही गई हुई थी। इस बीच दिन में आरोपी कृष्णा घर पर ही था और रात में यह भी कहीं नौकरी करने जाता था। आरोपी ने बच्ची को उस वक्त मारा, जब वह उसे पढ़ा रहा था और स्कूल का काम करा रहा था. पढ़ाने के दौरान उसने बच्ची से 50 तक गिनती लिखने और सुनाने को कहा। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। जिससे आरोपी इतना तमतमा गया की उसकी हत्या कर डाली।

Haryana Cruel Father Killed 4 Years Daughter Crime Breaking News

बच्चों ने मां को बताया

बताया जाता है कि आरोपी के 3 बच्चे हैं, एक और 7 साल की बेटी और बेटा है। आरोपी की पत्नी यानि बच्ची की मां जब देर शाम वापस घर लौटी तो 4 साल की यह मासूम घर पर नहीं थी। मां ने पूछा वो कहां है तो बच्चों ने ही बताया कि पापा ने उसे मार डाला है। जिसके बाद मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद अपनी बच्ची की हत्या की शिकायत मां ने पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल यह घटना बेहद विचलित करती है। एक बेटी जो अपने पिता की सबसे ज्यादा दुलारी होती है और वह पिता को ओट में खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है, वह जब हत्यारा बन जाए तो फिर और कौन?

पंजाब में पापा बना 'पापी': मुंह में लगा रखी सिगरेट, मासूम बच्ची का गला घोंटने पर उतारू, ऐसी हैवानियत कर रहा कि रूह कांप जाए