बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान को नोटिस; 'बीड़ी जलइले' गाने पर कड़ी आपत्ति, लाइव कॉन्सर्ट में नहीं गा सकेंगी ये गाना, हिदायत जारी
Bollywood Singer Sunidhi Chauhan Concert Notice Controversy
Sunidhi Chauhan Concert: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (43) को नोटिस जारी किया गया है। उनके 'बीड़ी जलइले' गाने पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। दरअसल, सुनिधी चौहान का कल (25 जनवरी) को गोवा में लाइव कॉन्सर्ट होना है। जिसे लेकर चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. पंडित राव ने शिकायत दी की सुनिधी चौहान इस लाइव कॉन्सर्ट में नशे के गाने न गाएं। शिकायत में 'बीड़ी जलइले' गाने पर ऐतराज जताया गया है। वहीं शिकायत मिलने के बाद गोवा चाइल्ड राइट्स कमीशन ने सुनिधि चौहान को नोटिस जारी कर दिया है।
नशे को प्रमोट करने वाले गाने न गाने की सलाह
पंडित राव द्वारा की गई शिकायत पर गोवा चाइल्ड राइट्स कमीशन ने संज्ञान लेते हुए सुनिधि चौहान को नोटिस जारी कर कहा है कि 'बीड़ी जलइले' जैसे नशे को प्रमोट करने वाले गाने वह कॉन्सर्ट में न गाएं। सुनिधि चौहान को हिदायत दी गई है कि वह शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न परोसें। इसके साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की बात कही गई है। इस नोटिस के चलते सुनिधि चौहान फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
भारत की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान भारत की जानी-मानी सिंगर हैं और गानों के मामलों में उनकी आवाज के लोग कायल हैं। सुनिधि चौहान ने 4 से 5 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था और सिंगिंग करियर में बहुत कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई। 13 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने 'शास्त्र' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगु, बंगाली आदि भाषाओं में भी गाने गाये हैं।
रुकी रुकी सी ज़िंदगी, "बीड़ी जलइले", "शीला की जवानी", "कमली", "देसी गर्ल", "ए वतन" और "इश्क सूफियाना'' जैसे कई चर्चित गाने सुनिधि चौहान ने गाये। सुनिधि ने अपने करियर में लगभग 2000 से अधिक गाने गाए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह प्रति गाना 18-20 लाख तक चार्ज करती हैं, वह लाइव कॉन्सर्ट में भी एक लोकप्रिय हस्ती हैं। देश-दुनिया में सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट होते रहते हैं।
