सेक्टर 35 में मुफ़्त चिकित्सा जांच शिवर् लगाया गया

सेक्टर 35 में मुफ़्त चिकित्सा जांच शिवर् लगाया गया

Free Medical Check-up Camp

Free Medical Check-up Camp

Free Medical Check-up Camp: मानव कल्याण परिसर , चंडीगढ़ द्वारा क्वाइट ऑफिस  मार्केट  सेक्टर  35(Quiet Office Market Sector 35) के साथ मिल कर आज मुफ़्त चिकित्सा जांच शिवर्  लगाया गया ।  यह मानव कल्याण परिसर(Manav Kalyan Complex) द्वारा 157वां कैम्प लगवाया गया है जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगो ने जाँच करवाई। आज के इस जाँच  शिवर् में लोगों को मुफ़्त में दवा भी दी गईं। शिवर् में आँख , कान , दांत , ईएनटी का चेकअप व आयुर्वेद , होम्योपैथी , फ़िज़ियोथेरेपी का मुफ़्त परामर्श दी गई । शिवर् में माननीय अतिथि डीएसई एच॰एस बराड़ व पार्षद रप्रेमलता मौजूद रहे । मोहिंदर सिंह, एजीएम पंजाब & सिंध  रबैंक सविंदर् परिहर, गोपाल वर्मा , डॉक्टर राजीव कश्यप व मोहिन्दर सावन अतिथि रहे ।इस अवसर पर पार्षद प्रेमलता ने कहा कि जहाँ लोग दूर नही जा सकते या वर्किंग वाले दिन अस्पतालों में भीड़ बहुत होती है। वही ऐसे कैम्प लगने से लोगो को मेडिकली फायदा होता है।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रेड; मौके से जो मिला, उसे देख दंग रह गई ड्रग्स टीम

SSP चंडीगढ़ के बारे में गलत खबर फैला दी; IPS कंवरदीप कौर से कोई पावर नहीं छिनी, पुलिस ने नोटिस जारी कर कही ऐसी बात

वो बेवफा निकली, इसलिए मार दिया; चंडीगढ़ में प्रेमी ने की युवती की हत्या, गिरफ्तार हुआ तो बोला- उसका किसी और से चक्कर हो गया था