चंडीगढ़: चार PCS अफसर हुए रिलीव, देखें कौन-कौन?

चंडीगढ़: चार PCS अफसर हुए रिलीव, देखें कौन-कौन?

Four PCS officers relieved in Chandigarh

Four PCS officers relieved in Chandigarh

चंडीगढ़(साजन शर्मा) : चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को चार पीसीएस अफसरों को बुधवार को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया। चारों अफसर अपने पेरेंट स्टेट पंजाब में ज्वाइन करेंगे। इन अफसरों में कुलजीत पालसिंह माही, नवजोत कौर, रूबिंदरजीत सिंह बराड़ और  जगजीत सिंह शामिल हैं। एडवाइजर धर्मपाल की ओर से यह आदेश जारी किये गए। प्रशासन ने इन अफसरों के चार्ज भी दूसरे अफसरों को सौंपे हैं। दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को चीफ जनरल मैनेजर, सिटको, आयुष के एडिशनल सेक्रेट्री एवं आयुष के डायरेक्टर और आईजी प्रिजन व सुपरिटेंडेंट मॉडल जेल का चार्ज दिया गया है। इनमें से कुछ चार्ज पहले चीफ इंजीनियर सीबी ओझा व एचसीएस प्रद्यूमन सिंह के पास थे। एचसीएसस शालिनी चेतल को डायरेक्टर सोशल वेलफेयर, एससी व बैकवर्ड क्लास, माइनोरटी फाइनेंशियल एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, चाइल्ड एंड वूमैन डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी, चंडीगढ़ कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स के सेक्रेट्री का प्रभार दिया गया है।

इसी तरह पीसीएस हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ को ज्वाइनिंग करने पर एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिशनर एवं डीसी कम कलेक्टर एक्साइज, एग्रीकल्चर सेंसेस आफिसर, स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के नोडल अफसर, स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेट्री, एग्रीकल्चर के ज्वाइंट सेक्रेट्री व रेरा के सेक्रेट्री का कार्यभार सौंपा गया है। यह प्रभार पहले एचसीएस प्रद्युमन सिंह व पीसीएस सौरभ कुमार अरोड़ा के पास थे। पीसीएस राकेश कुमार पोपली को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, डिस्ट्रीक्ट इंडस्ट्री सेंटर के जनरल मैनेजर व इंडस्ट्री के ज्वांिट सेक्रेट्री का कार्यभार सौंपा गया है। पहले जो विभाग उनके पास हैं यह उनसे अतिरिक्त रहेगा। एचसीएस शालिनी चेतल के पास यह प्रभार थे।

पीसीएस अमनदीप सिंह भट्टी को ज्वाइनिंग करने पर टेक्नीकल एजूकेशन के डायरेक्टर कम एडिशनल सेक्रेट्री,  हायर एजूकेशन के डायरेक्टर व गवर्नमेंट कालेज आफ आट्र्स के प्रिंसिपल कम एचओडी जबकि कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का चार्ज दिया गया है। पीसीएस रोहित गुप्ता के पास इसमें पहले कुछ चार्ज थे। एचसीएस प्रद्युमन सिंह को साऊथ का एसडीएम तैनात किया गया है। एसडीएम रुपेश को रिलीव कर दिया गया है। प्रद्युमन सिंह के पास जो चार्ज पहले हैं वह ऐसे ही रहेंगे। पीसीएस नितिश सिंगला को एसडीएम ईस्ट ज्वाइंट सेक्रेट्री लेबर व ज्वाइंट सेक्रेट्री इंप्लायमेंट का चार्ज दिया गया है।

पीसीएस रोहित गुप्ता व सौरभ अरोड़ा को इन चार्जों से रिलीव कर दिया गया है। पीसीएसस गुरिंदर सिंह को एमसी के ज्वाइंट कमिशनर व डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत व सेक्रेट्री, एमसी का चार्ज दिया गया है। एचसीएस शालिनी चेतल को यहां से रिलीव कर दिया गया है। पीसीएस पालिका अरोड़ा को डायरेक्टर एनिमल हस्बेंडरी एंड फिशरिज का पहले वाले प्रभारों के अतिरिक्त प्रभार दिया  गया है। पीसीएस सौरभ अरोड़ा को इन पदों से मुक्त कर दिया गया है। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की ओर से यह आदेश जारी किये गए।