चंडीगढ़ जेल के पास मिला देखें रात भर जेल के भीतर व बाहर चली सर्च में क्या निकला सच

चंडीगढ़ जेल के पास मिला देखें रात भर जेल के भीतर व बाहर चली सर्च में क्या निकला सच

चंडीगढ़ जेल के पास मिला देखें रात भर जेल के भीतर व बाहर चली सर्च में क्या निकला सच

चंडीगढ़ जेल के पास मिला देखें रात भर जेल के भीतर व बाहर चली सर्च में क्या निकला सच

चंडीगढ़। चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के बाहर से शनिवार की रात मिले बम को रविवार की दोपहर एनएसजी की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। करीब तीन घंटे चले इस आप्रेशन के दौरान चंडीगढ़, पंजाब व सेना के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
शनिवार की रात पुलिस ने चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल की दीवार के पास एक बैग देखा था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि बैग में बम तथा डेटोनेटर वायर हैं। कुछ वायर जली हुई है। चंडीगढ़ पुलिस ने बम को रेत से ढककर पूरे इलाके को सील कर दिया। रात भर जेल के भीतर तथा बाहर पुलिस द्वारा सर्च आप्रेशन चलाया गया। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हालही में सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिसके चलते रविवार को दिन भर पुलिस के आला अधिकारी सीसीटीवी खंगालने में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को अल सुबह सेना की पश्चिमी कमान से बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचा लेकिन वह बम को नष्ट नहीं कर सका। जिसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने गृहमंत्रालय की मदद से एनएसजी को सूचित किया।
मानेसर से चंडीगढ़ पहुंची एनएसजी टीम ने तीन घंटे में बुड़ैल जेल के बाहर मिली विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान एक हल्का धमाका भी हुआ। एनएसजी बम डिस्पोजल टीम पूरी तैयारी के साथ दोपहर एक बजे पहुंची। टीम ने सबसे पहले विस्फोटक सामग्री के पास रोबोट भेज कर उसकी जांच की। इसके बाद एनएसजी कमांडो प्रोटेक्टिड सूट पहन विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करने की कार्रवाई में लगे। काफी लंबे समय तक यह कार्रवाई चली। चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल की टीम भी यहां पर मौजूद रहे। इसके अलावा सेक्टर 16 अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। वहीं स्नीफर डॉग्स भी यहां पर लाए गए।चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने भी इस कार्रवाई में अपना सहयोग दिया।
चंडीगढ़ पुलिस के एसपी (सिटी) केतन बंसल के अनुसार जेल की भीतरी व बाहरी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस घटना को लेकर जांच टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है। जल्द ही कोई सुराग सामने आएगा।