पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की भी हालत गंभीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की भी हालत गंभीर

Manvendra Singh Car Accident

Manvendra Singh Car Accident

 अलवर। Manvendra Singh Car Accident: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और कांग्रेस के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मृत्यु हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार दुर्घटना में पूर्व सांसद और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई और पूर्व सांसद और उनका बेटा घायल हो गए।

ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खोया

मानवेंद्र सिंह और उनका परिवार दिल्ली से जयपुर जा रहा था। ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार दीवार से टकरा गई।

सीएम भजनलाल ने दुख जताया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट होने पर दुख जताते हुए एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नौगांव (हरियाणा) में हुई सड़क दुर्घटना में बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह तथा उनके सुपुत्र के घायल होने व उनकी धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुःखी है।"

सीएम ने आगे कहा कि प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान और मानवेंद्र सिंह तथा उनके सुपुत्र को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

गहलोत ने मानवेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर दुख जताया

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानवेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर कहा, "सड़क दुघर्टना में मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।"

उन्होंने कहा, मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

यह पढ़ें:

लार्ड्स युनिवर्सिटी अलवर ने माधव युनिवर्सिटी पिंडवाडा पर बडी जीत दर्ज की

केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS-IPS बदले; चंडीगढ़ से पूर्वा गर्ग का तबादला, अब किस अफसर को कहां पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें

श्रीमती इंदिरा गांधी की भूमिका निभाकर इतिहास रचने को तैयार हैं कंगना रनौत