RKS Bhadauria Joins BJP- पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में शामिल; दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी जॉइन कराई

पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में शामिल; दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी जॉइन कराई, मोदी सरकार की मुंह भर तारीफ

Former Chief of Air Staff RKS Bhadauria Joins BJP In Delhi

Former Chief of Air Staff RKS Bhadauria Joins BJP In Delhi

RKS Bhadauria Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में कई बाहरी और नए चेहरे शामिल हो रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अब पूर्व वायुसेना प्रमुख और रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया की बीजेपी में जॉइनिंग हुई है। रविवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी महासचिव की मौजूदगी में RKS भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद आरकेएस भदौरिया ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ भी की।

मोदी सरकार पर क्या कहा RKS भदौरिया ने?

बीजेपी में शामिल होने के बाद RKS भदौरिया ने सबसे पहले पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। भदौरिया ने कहा- मैं एक बार फिर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अवसर देने के लिए बीजेपी पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैंने चार दशक से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा की लेकिन भाजपा सरकार के नेतृत्व में मेरी सेवा के पिछले 8 साल सबसे अच्छे रहे।

इस सरकार के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कठोर कदम उठाए गए। सरकार के कदमों ने सेनाओं में न सिर्फ नई क्षमता की वृद्धि की है उनमें नया आत्मविश्वास भी आया। RKS भदौरिया ने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर कदम के नतीजे जमीन पर दिख रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार जिन कदमों को उठा रही है बहुत महत्वपूर्ण हैं और भारत को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

RKS Bhadauria Joins BJP