विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई; IB अलर्ट के बाद अब दी गई इस कैटेगरी की सिक्योरिटी, इर्द-गिर्द रहेंगे हथियारों से लैस कई सारे कमांडोज

Foreign Minister S Jaishankar Gets Z Security Intelligence Bureau Report
Foreign Minister S Jaishankar: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। एस जयशंकर को अब Z कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। इससे पहले जयशंकर को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी। जयशंकर की सिक्योरिटी अपग्रेड को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक, IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के इर्द-गिर्द अब हथियारों से लैस कई सारे कमांडोज रहेंगे।
Z सिक्योरिटी क्या है?
मालूम हो कि, सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। बात अगर Z सिक्योरिटी की करें तो Z+ के बाद सबसे मजबूत और सुरक्षित सिक्योरिटी में यही मानी जाती है। Z+ सिक्योरिटी के बाद Z सिक्योरिटी का नाम आता है। Z सिक्योरिटी में संबंधित व्यक्ति के आसपास लगभग 4 से 6 NSG कमांडो और दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के करीब 20 से ज्यादा जवान तैनात रहते हैं।
जबकि Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी साथ होते हैं। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। वहीं अगर बात अगर Y+ सिक्योरिटी की करें तो इसमें CRPF और पुलिस के 11 सुरक्षाकर्मी शामिल रहते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) शामिल होते हैं। Z सिक्योरिटी के बाद Y+ सिक्योरिटी काफी मजबूत मानी जाती है।