First Dialysis Centre in Ludhiana
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

लुधियाना में खुलेगा पंजाब का पहला सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर, होगा बिल्कुल मुफ्त इलाज

First Dialysis Centre in Ludhiana

First Dialysis Centre in Ludhiana

First Dialysis Centre in Ludhiana : पंजाब का पहला सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर जल्द ही लुधियाना में खुलने जा रहा है। मददगार एन.जी. ओ पंजाब सरकार के सहयोग से वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिले में खोले गए इस सेंटर में मुफ्त इलाज दिया जाएगा। यह डायलिसिस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में खोला जाएगा।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला; बढ़ा दी गई इन लोगों की पेंशन, यहां जानिए सब कुछ

सोमवार को एन.जी. ओ के संस्थापक दीपक गर्ग, अशोक मित्तल, राकेश जैन, सतीश सोनू सिंगला और अन्य ने एम.ओ.यू पत्र सिविल सर्जन हतिंदर कौर को सौंपा गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन एन.जी.ओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं, दीपक गर्ग ने कहा कि इस सेंटर से गरीब वर्ग के पीड़ित मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलने से राहत मिलेगी। शुरुआत में इस सेंटर में 15 डायलिसिस मशीनें होंगी और जल्द ही इसे बढ़ाकर 25 मशीनें कर दिया जाएगा। कोई भी कैश काउंटर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह सेंटर बेहद आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है।