FIR lodged against 25 people for blocking the state highway: स्टेट हाईवे जाम करने पर 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, सड़क और बिजली को लेकर किया था सड़क को जाम

स्टेट हाईवे जाम करने पर 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, सड़क और बिजली को लेकर किया था सड़क को जाम

undefined

FIR lodged against 25 people for blocking the state highway

FIR Against People: हाल ही में कैथल के गांव कौल में ग्रामीणों ने 14 सितम्बर सुबह के समय करनाल से पटियाला मार्ग को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था। इस मामले में पुलिसकर्मी परमजीत सिंह की शिकायत पर विकास, पालू, सुमित, संजू, जतिन, राहुल, चिराग, अनुज सहित 25 लोगों के विरुद्ध ढांड थाने में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया गया कि 14 सितम्बर सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव कौल में स्टेट हाईवे पर कुछ लोगों

ने जाम लगा दिया है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर पाया कि लोगों ने स्टेट हाईवे पर नहर पुलिया के पास जाम लगाया हुआ था।

इससे यातायात अवरुद्ध रहा और वाहनों की लाइनें लग गईं। जाम लगाने से काफी समय तक वाहन वहीं फंसे रहे, जिससे राहगीरों को दिक्कत हुई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव कौल में नहर से लेकर जनता कॉलेज तक सड़क खस्ताहाल है। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कुछ दिन 'पहले भी यहां एक युवक का एक्सीडेंट हो गया था।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क नहीं बनवा सकते तो सड़क किनारे लगी लाइटों को चालू किया जाए। ढांड पुलिस का कहना है कि पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।