Film Music School movie is release now

Music School Movie : फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' हुई रिलीज़, अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है ये कहानी, देखें Video

Film Music School movie is release now

Film Music School movie is release now

Music School Movie : शरमन जोशी और श्रिया सरन स्टारर फिल्म म्यूजिक स्कूल आज 12 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गए है। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन दिल राजू द्वारा किया गया है। इस फिल्म में श्रिया सरन, शरमन जोशी के अलावा प्रकाश राज और बॉलीवुड सिंगर शान जैसे फिल्मी सितारे भी नजर आ रहे हैं। फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' फिल्म को पापा राव बियाला ने डायरेक्ट किया है, जो हिंदी केअलावा तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी...

Tarak Mehta Show: 'तारक मेहता' सीरियल की इस अदाकारा ने छोड़ा शो, देखें TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी पर क्या लगाया आरोप?

कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ मई महीने में 12 तारीक को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। फिल्म के मुख्य सितारों में श्रिया सरन, शरमन जोशी, शान और प्रकाश राज शामिल हैं। मंगलवार को हैदराबाद में एक हुए कार्यक्रम में फिल्म निर्माता दिल राजू की मौजूदगी में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया, जिसमें श्रिया सरन कुछ बच्चों को गोवा के सुरम्य स्थानों की सैर कराती नजर आ रही हैं।

Sharman Joshi, Shriya Saran's Hindi-Telugu bilingual 'Music School' gets  launched with a pooja. See pics | Telugu Movie News - Times of India

कहानी 
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक स्कूल से होती है, जहां बच्चें पढ़ाई के प्रेशर की वजह से एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटिज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। बच्चों के साथ-साथ स्कूल के सभी टीचर्स और पैरेंट्स भी ड्रामा और म्यूजिक जैसे सब्जेट को वक्त की बर्बादी समझते हैं। फिर एक दिन एक नई म्यूजिक टीचर श्रिया शरण की स्कूल में एंट्री होती है, जो गोवा से म्यूजिक सीखने आती है। श्रिया के लाख कोशिशों के बाद भी बच्चें म्यूजिक क्लास करने के लिए राजी नहीं होते।

Music School (2023) - IMDb

अदाकारों ने मीडिया से शेयर की फिल्म मेकिंग जर्नी 
मीडिया से बात करते हुए निर्देशक पापाराव बियाला ने बताया, ‘फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ एक गंभीर विषय का संगीतमय प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें दिखाया गया है कि जब एक बच्चे पर संगीत के बजाय विशिष्ट क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए दबाव डाला जाता है, तो उस पर इसका क्या और कैसा असर पड़ता है। हमने इस महत्वपूर्ण विषय को बहुत सारे ट्यून के साथ चित्रित करने का प्रयास किया है। शरमन ने बताया, ‘मुझे ‘म्यूजिक स्कूल’ की शूटिंग करने में बहुत मजा आया, क्योंकि मैं हमेशा बच्चों के आसपास रहता था। बच्चों के आसपास रहना मेरे लिए हमेशा तनाव दूर करने वाला रहा है।’ शरमन ने फिल्म के निर्देशक की जमकर तारिफ की और कहा इस प्रकार की फिल्म बनाने के लिए होसला चाहिए उन्होंने आगे कहा म्यूजिक पर आधारित फिल्में भारतीय सिनेमा में भले ही नई हो लेकिन हॉलिवुड में इस प्रकार की फिल्में बनना बहुत आम है। इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा ‘श्रिया सरन’ ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताय। उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी को अपने बचपन से जोड़कर कहा कि जिस तरह उनके माता-पिता ने उनके सपनों का समर्थन किया जिससे आज वह समाज में अपना मुकाम हासिल कर पाई उसी तरह हर माता-पिता को अपने बच्चो के सपनो का साथ देना चाहिए जिससे वह खुल कर अपने सपनों के पिछे भाग सके।