खरड अनाज मंडी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज
BREAKING
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

खरड अनाज मंडी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज

खरड अनाज मंडी में मारपीट

खरड अनाज मंडी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज

मोहाली। अनाज मंडी में मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश बंसल ने बताया कि उसकी अनाज मंडी खरड़ में आढ़त की दुकान है। एक किसान उसकी दुकान में अपनी गेंहू की फसल लेकर आया। लेबर ने गेंहू की सफाई का काम शुरू कर दिया परंतु इसी दौरान वहां अचानक आए नरेश कुमार गर्ग, सुरेश कुमार गर्ग (दोनो भाई) व नरेश गर्ग के लड़के अचल कुमार गर्ग ने कहा कि यह जगह उनकी है। इसलिए वह यहां गेंहू की फसल नहीं उतार सकते हैं। इसी दौरान उन्होंने उसके एक मजदूर मिट्ठू को थप्पड़ मार दिया। बंसल ने बताया कि लेबर ठेकेदार मुहम्मद इनामुल जब मजदूर मिटठू को छुड़ाने लगा तो हमलावरों ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। प्रवेश बंसल जब उन्हें छुड़ाने लगा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खरड़ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।