OMG! गुरुग्राम के घसोला की झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका

गुरुग्राम के घसोला की झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका, 200 झुग्गियां जलकर राख

Gurugram Fire

Gurugram Fire

गुरुग्राम। Gurugram Fire: शहर के सेक्टर 49 के समीप गांव घसौला में सोमवार को 200 झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई। शहर के चार दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दी। आग से झुग्गियों में रखा सामान जल गया। गांव में झुग्गियां बनाकर लोगों ने से किराया वसूला जा रहा था।

लगभग दो वर्ष पहले भी इसी जगह पर झुग्गियों में आग लगने से नुकसान हुआ था। इन झुग्गियों के आसपास कई एकड़ में लगभग एक हजार झुग्गियां बनी हुई है। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लेने से अन्य झुग्गियों का बचाव हो गया। खाना बनाते समय किसी एक झुग्गी में आग लगने और फैलने का अंदेशा है।

आग फैलते ही फटने लगे सिलेंडर / Cylinder started bursting as soon as the fire spread

एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना 11 बजकर 55 मिनट पर मिली थी। आग बुझाने के लिए सेक्टर 29, उद्योग विहार, सेक्टर 37 और भीमनगर दमकल केंद्र से दमकल की बीस गाड़ियां रवाना की गई। झुग्गियों में आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में 200 झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया।

क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा झुग्गियां / More than a thousand slums in the area

घसौला में जिस जगह झुग्गियों में आग लगी थी, वहां पर एक हजार से ज्यादा झुग्गियां बसी हुई है। टीन शेड में झुग्गियां बनाकर लोगों से किराया वसूला जा रहा है। गनीमत ये रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। झुग्गियों के आसपास सेक्टर 49 का बड़ा रिहायशी क्षेत्र है। आग भीषण होने और सिलेंडर में धमाके होने से लोग दहशत में आ गए।

यह पढ़ें: 

Haryana: किसान फसलों को कीट-पतंगों से बचाने के लिए करें ये उपाय, सरकार दे रही 75 प्रतिशत सब्सिडी

Haryana: आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त, प्रशासनिक अधिकारियों को दिए ये आदेश

हरियाणा के खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर चंडीगढ़ पुलिस का शिकंजा; देखें क्या है अपडेट? वकील ने दी यह जानकारी