बाप ने बेटी की शादी में खर्च किया 50 लाख लेकिन नहीं बस पाया बेटी का घर

बाप ने बेटी की शादी में खर्च किया 50 लाख लेकिन नहीं बस पाया बेटी का घर

not settle daughter's house

not settle daughter's house

अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला 
जींद, 9 फरवरी। not settle daughter's house: 
जिला पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर, दो ननद और एक देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
सफीदों की रामा कॉलोनी में रहने वाली शबनम नामक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 24 मार्च 2021 को सफीदों की सैनी धर्मशाला में दिल्ली के भजनपुरा में रहने वाले मोहसिन के साथ हुई थी। उसकी शादी में उसके पिता ने 50 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद उसे कम दहेज लाने के लिए ताने मारने शुरू कर दिए। शबनम का पति और सास ससुर उससे अपने पीहर से 20 लाख रुपए और लाने की मांग करने लगे। जब उसने कहा कि उसके पिता ने शादी में 26 लाख रुपए नगद दिए थे तो यह सुनकर उसके पति और सास ससुर उसके साथ मारपीट करने लगे और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। दिसंबर 2021 में उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और कहा कि जब तक 20 लाख रुपए नहीं लेकर आएगी तब तक उसे घर में नहीं आने देंगे। इसके बाद पंचायत में उसके पति और सास ससुर ने गलती मानी और 8 मार्च 2022 को वह उसे वापस ले गए और भरोसा दिया कि भविष्य में कोई दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। इसके बाद वह गर्भवती हो गई और सभी ने मिलकर उसे गर्भपात करवाने के लिए कहा। तब भी उसके पिता ने 2 लाख रुपए उसके ससुराल वालों को दिए।‌ लड़के के जन्म पर भी उसके पिता ने उसके पति को बुलेट और उसकी ननदों के लिए स्कूटी और काफी सामान लेकर दिया। उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। 16 अगस्त 2023 को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने पुलिस बुलाई जिसका भजनपुरा थाने में मामला भी दर्ज है। इसके बाद में उसका भाई उसे और बच्चे को घर ले आया। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। पुलिस ने महिला के पति मोहसिन, ससुर हुसने आलम, सास रहीसा, ननद फरीदा और अमरीन, देवर रिजवान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।