मेरठ : बच्चों के सामने पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

मेरठ : बच्चों के सामने पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Murder in Meerut

Murder in Meerut

Murder in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां अपने बच्चों संग पूल में नहाने गए एक व्यक्ति को सरेआम गोली मार दी गई. शख्स को सीधा सिर में गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी भी मौके से फरार हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है.

नौचंदी का रहने वाला अशरद कपड़ों का काम करता था. वो मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने साले और बेटा-बेटी के साथ लोहिया नगर इलाके के जुर्रानपुर फाटक के पास स्विमिंग पूल में नहाने गया था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकाला और अचानक ही शख्स को गोली मार दी.

मौके से फरार हो गए आरोपी

अचानक हुई इस घटना से आस-पास के लोग सकते में आ गए, जबकी आरोपी मौके से फरार हो गया. पिता को गोली लगता देख बच्चे भी दौड़कर वहां पहुंचे और पिता को लहूलुहान देखकर रोने-बिलखने लगे. स्विमिंग पूल पर मौजूद लोग अरशद को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया.

हिस्ट्रीशीटर था मृतक

आरोपी मृतक के मोहल्ले के ही रहने वाला युवक बताया जा रहा है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पूरी वारदात सामने आ गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी है. जांच में ये बात भी सामने आई है की मृतक अरशद एक हिस्ट्रीशीटर भी था. अरशद पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जांच में ये बात भी सामने आई है की मृतक अरशद का इमरान नाम के युवक से विवाद चल रहा है,जोकि जैदी फॉर्म का ही रहने वाला है. मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की जांच की जा रही है.