पिता ने बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, नशेबाजी को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई

पिता ने बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, नशेबाजी को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई

Murder of Son by Strangulation

Murder of Son by Strangulation

Murder of Son by Strangulation: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिश्तों को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है, जहां पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता नशेबाज था, वो आए दिन घर में नशा करके आता था और झगड़ा करता था. बेटे ने जब उसके नशे का विरोध किया तो पिता ने उसी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला चकेरी थाना क्षेत्र के ई बस चार्जिंग मोहल्ले का है.

सोमवार दोपहर पिता और पुत्र में नशेबाजी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने रस्सी से अपने बेटे का गला घोंट दिया. बेटे के चीखने-चिल्लाने पर जब तक स्थानीय लोग पहुंच पाते तब तक 25 वर्षीय सिलाई कारीगर दीपक निषाद की मौत हो चुकी थी. हत्या के बाद आरोपी पिता फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर मृतक और उसके पिता का झगड़ा होता था. मृतक दीपक की पत्नी भी घरेलू कलह से तंग आकर कई महीनों ने अपने मायके रह रही है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए DCP पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ADCP लखन यादव और ACP चकेरी बृज नारायण सिंह, फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों के अनुसार मृतक दीपक का विवाह अभी एक वर्ष पहले ही फतेहपुर की रहने वाली सुमन निषाद से हुआ था. घरेलू कलह से तंग आकर मृतक दीपक की पत्नी कई महीनों पहले अपने मायके चली गई थी. मृतक की मां का कहना है कि पत्नी के मायके जाने के बाद से दीपक भी शराब का लती हो गया था, जबकि उसके पिता गणेश पहले से शराब के आदि हैं.

वहीं, DCP तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि सभी बिन्दुओ की जांच पड़ताल की जा रही है. हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए सर्विलांस सहित अलग-अलग टीम बनाईं थी, जिसकी मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह पढ़ें:

प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर पहली पत्नी की कर दी हत्या, सात महीने पहले ही हुई थी शादी

यूपी में अब नहीं बिकेंगे हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ, योगी सरकार ने लगाया बैन

बिना तलाक दूसरी शादी, अब स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा विवादों में घिरीं; कोर्ट ने किया तलब