जमीनी विवाद में गोली मारकर किसान की हत्या, दिल्ली पुलिस के सिपाही पर तमंचे से फायरिंग का आरोप; गांव में तनाव
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

जमीनी विवाद में गोली मारकर किसान की हत्या, दिल्ली पुलिस के सिपाही पर तमंचे से फायरिंग का आरोप; गांव में तनाव

Delhi Police Constable Commits Murder in UP

Delhi Police Constable Commits Murder in UP

Delhi Police Constable Commits Murder in UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्षों के विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में पहले तो जमकर लाठी-डंडे और फिर इसी दौरान दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही ने फायरिंग कर दी, जो कि बुजुर्ग को जा लगी. गोली लगते ही बुजुर्ग नीचे गिर गया. मौके पर हड़कंप मच गया. इस पूरी घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के अलावा कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा गांव में रविवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्षों किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही शोकेंद्र ने इस बीच एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महकार की तरफ गोली चला दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. इस खूनी संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग की मौत

बुजुर्ग को गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद घटना की जानकारी को पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मीरापुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में मृतक बुजुर्ग के परिवार की तरफ से शोकेंद्र, जोनी उर्फ योगेंद्र, संतर और सुनील नाम के व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गोली चलने वाला आरोपी फरार

वहीं, गोली चलाने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही शोकेंद्र अभी फरार चल रहा है. शोकेंद्र छुट्टी लेकर गांव आया था. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि रविवार देर रात भुम्मा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी. इस बीच एक अवैध हथियार से फायरिंग में महकार नाम के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस मामले में गोली लगने वाला आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी की के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है.