Eye flu cases started increasing due to rainy season, advisory issued

बरसात के मौसम से बढ़ने लगे Eye Flu के मामले, एडवाइजरी हुई जारी

Eye flu cases started increasing due to rainy season

Eye flu cases started increasing due to rainy season, advisory issued

चंडीगढ़: कुछ दिनों से बारिश और मौसम के कारण आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है. सिर्फ अस्पतालों में ही नहीं बल्कि सिविल डिस्पेंसरियों में भी मामले बढ़ रहे हैं। वहां पी.जी. आई एडवांस आई सेंटर के एच.ओ.डी डॉ. एस. एस. पांडव की मानें तो 3 दिन में वायरल के मामले बढ़े हैं। बुधवार ओ. पी. डी में आई फ्लू के 50 मामले थे, जिनमें वयस्क और बच्चे दोनों शामिल थे। डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसे मामले हर मौसम में देखने को मिलते हैं और घबराने की जरूरत नहीं है। यह वायरस 4 से 5 दिन में ठीक हो जाता है।

वायु प्रदूषण और नमी के कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न होती है
डॉक्टरों के मुताबिक भीषण गर्मी के बाद बारिश होने से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. वायु प्रदूषण और मौसम में नमी के कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न होती है। इसमें आंखों से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। फंगल इंफेक्शन बढ़ने पर आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आई फ्लू में जलन, दर्द और लालिमा होती है। इस रोग का कारण एलर्जी प्रतिक्रिया है। कई मामलों में यह बैक्टीरियल संक्रमण के कारण भी हो सकता है। अधिकतर यह एक आंख से शुरू होता है, कुछ समय बाद दूसरी आंख तक भी आ जाता है। आई फ्लू आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन इस दौरान आंखों को साफ रखना बहुत जरूरी है।

Eye Flu cases increase in India; Know its causes, symptoms and treatment |  The Financial Express

आई फ्लू के लक्षण और बचाव
1. लाल आंखे, जलन।
2. पलकों पर पीला और चिपचिपा द्रव जमा होना।
3. आंखों में चुभन और सूजन।
4. आंखों में खुजली और पानी आना।
5. आंखों को बार-बार न छुएं और साफ पानी से धोते रहें।
6. साफ करने के लिए टिश्यू पेपर या साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
7. रोगी से आंख मिलाने से बचें।
8. टी.वी.-मोबाइल से दूर रहें।
9. फ्लू होने पर आंखों पर काला चश्मा रखें।
10. डॉक्टर के पास जरूर जाएं।