महाराष्ट्र के सीएम से नजदीकी को लेकर बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री राज किशोर, पूर्वांचल की सियासत का चढ़ा पारा

महाराष्ट्र के सीएम से नजदीकी को लेकर बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री राज किशोर, पूर्वांचल की सियासत का चढ़ा पारा

UP Politics

UP Politics

UP Politics: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने दो नेताओं राजकिशोर सिंह (Rajkishore Singh) और बृजकिशोर सिंह (Brijkishore Singh) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल इन दोनों नेताओं को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के करीबी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ये दोनों नेता एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में उनके साए की तरह देखे गए थे. मायावती को उनकी अपने प्रतिद्वंदी से करीबी रास नहीं आई और उन्होंने दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि रविवार यानी आज महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या आये थे. इन दोनों नेताओं ने अयोध्या में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की, जिसका इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते लिया गया एक्शन (Action taken due to anti-party activities)

पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.  दोनों ही नेता बस्ती जिले से आते हैं. बसपा जिला अध्यक्ष जयहिंद गौतम ने इस बाबत एक चिट्ठी भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह और उनके भाई व पूर्व राज्य मंत्री बृजकिशोर सिंह को पार्टी से बाहर किया गया है. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित किया गया.

जल्द हो सकते हैं बीजेपी में शामिल (May join BJP soon)

जानकारी के लिए बता दें कि राजकिशोर सिंह सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. साथ ही राजकिशोर और बृजकिशोर दोनों सगे भाई भी हैं. इसके अलावा राजकिशोर यूपी की राजनीति में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. बसपा से निष्कासन के बाद दोनों के बीजेपी से नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

बस्ती के राजनीतिक गलियारों में मची हलचल (There was a stir in the political corridors of the township)

बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही इन दोनों बड़े नेताओं पर बसपा का एक्शन बस्ती के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं बात अगर यूपी निकाय चुनाव की करें तो यूपी में 4 और और 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें वाराणसी, साहरनपुर, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है. जिसमें चित्रकूट, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं. वहीं नामाकंन पत्र भरने और जमा करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 11 से 17 अप्रैल तक है और दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक है.

यह पढ़ें:

IPL मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार

नोएडा: NRI से तंत्र-मंत्र के नाम पर की करोड़ों की ठगी, 10 महीने तक बनाकर रखा बंधक

UP: 'मिशन 2024' की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, 21 जिलों के जिला, महानगर अध्यक्ष घोषित...देखें लिस्ट