Ram Darbar : 300 बेड का होगा रामदरबार का ईएसआई अस्पताल

300 बेड का होगा रामदरबार का ईएसआई अस्पताल

Ram Darbar

300 बेड का होगा रामदरबार का ईएसआई अस्पताल

चंडीगढ़, 31 अगस्त साजन शर्मा: प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में गई श्रम विभाग, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड, चंडीगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड और चंडीगढ़ सामाजिक सुरक्षा बोर्ड असंगठित श्रमिकों, रोजगार कार्यालय और निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं से श्रमिकों के कल्याण को चलाई जा रही योजनाओं की व्यापक जानकारी ली गई। 


बैठक में विभागों के कामकाज के साथ-साथ संगठित एवं असंगठित श्रमिकों में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, ईएसआईसी द्वारा आम जनता को दी जा रही सुविधाओं और राष्ट्रीय करियर सेवा के संबंध में पोर्टल को जोड़ने की जानकारी दी गई। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई।


बताया गया कि ई-श्रम पोर्टल पर कुल 1.73 लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है, जिस पर लक्ष्य को शीघ्रता से प्राप्त करने के लिए पंजीकरण को अधिकतम करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, यह बताया गया कि सीबीओसीडब्ल्यू बोर्ड ने 4.19 करोड़ रुपये की राशि बीते साल बीओसी पंजीकृत 2014 श्रमिकों के कल्याण पर खर्च की है।  ईएसआई अस्पताल, राम दरबार, चंडीगढ़ की क्षमता 70 बेड से बढ़ाकर 300 बेड करने का भी निर्णय लिया गया।


सलाहकार ने अधिकारियों को कारखानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, श्रमिक आवासीय क्षेत्रों आदि में जागरूकता पैदा करने वाले कार्यक्रम और अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि चंडीगढ़ में विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हो सकें। बैठक में श्रम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, श्रम सचिव विनोद पी कावले, ई एस आई के क्षेत्रीय निदेशक ए के शर्मा, सहित नीतीश सिंगला मौजूद रहे।