ईशा देओल ने पूर्व पति भरत तख्तानी संग की गंगा आरती, तलाक के बाद पहली बार दिखे दोनों तो 5वीं फोटो पर अटक गई नजर
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

ईशा देओल ने पूर्व पति भरत तख्तानी संग की गंगा आरती, तलाक के बाद पहली बार दिखे दोनों तो 5वीं फोटो पर अटक गई नजर

Parmarth Niketan Esha Deol

Parmarth Niketan Esha Deol

ऋषिकेश: Parmarth Niketan Esha Deol: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल अपने पति, व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ परमार्थ निकेतन पंहुची. इस अवसर पर ईशा देओल ने गंगा की आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद ईशा देओल अपने पति, भरत तख्तानी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं साध्वी भगवती से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

परमार्थ गंगा तट पर सूर्यास्त के समय आयोजित हुई दिव्य आरती में भाग लेकर ईशा देओल भावविभोर नजर आई. दीपों की रोशनी, वेद मंत्रों की गूंज और गंगा मैया के दर्शन ने उनके हृदय को अध्यात्म से ओतप्रोत कर दिया. गंगा की आरती के पश्चात स्वामी चिदानंद ने उन्हें हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया, जो प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का दिव्य प्रतीक है.

ईशा देओल ने कहा, परमार्थ निकेतन आकर आत्मा को जो शांति मिली है, वह शब्दों से परे है. परमार्थ निकेतन केवल एक आश्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र है जहां मन, बुद्धि और आत्मा तीनों को विश्राम मिलता है. इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, सिनेमा समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है. जब उसके माध्यम से अध्यात्म, संस्कृति एवं सेवा का संदेश दिया जाये, तो उसका प्रभाव कई गुना हो जाता है. हेमा व ईशा जैसे कलाकार जब आध्यात्मिक स्थलों पर आकर गंगा आरती में सहभाग करते हैं तो पूरे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है.

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, जब सेलिब्रिटी आत्मज्ञान, सेवा और प्रकृति संरक्षण जैसे मूल्यों के साथ जुड़ते हैं, तब वे समाज के लिए एक जीवंत प्रेरणा बन जाते हैं. ईशा देओल और भरत तख्तानी ने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि वे न केवल अपने करियर में सफल हों, बल्कि समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाएं.