कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण की सभी अपीलों पर अब एक साथ होगी सुनवाई, सलमान खान की अपील पर HC का बड़ा निर्देश
Blackbuck Hunting Case
Blackbuck Hunting Case: राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की कानूनी जंग एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने सलमान खान द्वारा अपनी सजा के खिलाफ दायर आपराधिक अपील और राज्य सरकार द्वारा सह-आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ याचिका को एक साथ सुनने का निर्णय लिया है.
इस सिलसिले में अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 सितंबर 2025 तय की है.
इस मामले में न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग दोनों पक्षों की अपीलों पर एक साथ सुनवाई करेंगे. एक ओर सलमान खान ने 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई पांच साल की सजा को चुनौती दी है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने के खिलाफ अपील की अनुमति मांगी है.
यह मामला साल 1998 का है, जब फिल्म 'हम साथ-साथ' हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था.
जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में केवल सलमान खान को दोषी करार दिया था. उन्हें पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी. वहीं, अन्य सभी सह-आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था.
अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने बताया कि सलमान खान के वकीलों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित अपील को हाईकोर्ट स्थानांतरित कराने की याचिका दायर की थी, ताकि दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई हो सके.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ तकनीकी कारणों से स्थानांतरण में देरी हुई, जिसके चलते अपीलों पर सुनवाई लंबित पड़ी थी. अब जब दोनों याचिकाएं एक ही मंच पर पहुंच चुकी हैं, तो अदालत ने इन्हें जोड़ते हुए 22 सितंबर की तारीख तय की है.
इस पूरे घटनाक्रम को न सिर्फ सलमान खान के कानूनी भविष्य, बल्कि सह-आरोपियों की रिहाई की वैधता से भी जोड़ा जा रहा है. यदि राज्य सरकार अपनी दलीलों में सफल रहती है, तो सह-आरोपियों के खिलाफ केस दोबारा खुल सकता है.
बताते चलें कि राजस्थान में रहने वाले बिश्नोई समाज काला हिरण को बहुत मानता है. यही वजह है कि ये मामला बहुत सुर्खियों में रहा है. एक तरह से देखा जाए तो ये सलमान के गले की फांस बन चुका है. इसकी वजह से उनको अदालत के चक्कर तो काटने ही पड़ते हैं, साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उनकी जान के पीछे पड़ा हुआ है.
लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान को उसके समाज के सामने जाकर माफी मांगनी चाहिए. यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो उनकी हत्या करा देगा.