झारखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; देवघर में बस की ट्रक से टक्कर हुई, हादसे में 18 कांवड़ियों की हुई दर्दनाक मौत

झारखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; देवघर में बस की ट्रक से टक्कर हुई, हादसे में 18 कांवड़ियों की हुई दर्दनाक मौत

PM Modi On Jharkhand Deoghar Accident Kanwariyas Death

PM Modi On Jharkhand Deoghar Accident Kanwariyas Death

Deoghar Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर दुख जताया है। मंगलवार सुबह यहां कांवड़ियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें 18 कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। अब प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की दुर्घटना पर कहा, "झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही जानकारी दी थी कि, मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

वहीं झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।" इनपुट- आईएएनएस