वो रात भर जागती और सारे मेसेज पढ़ती... 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी की बहन का था बुरा हाल, तानों से आ गई थीं तंग

Trupti Dimri made a big disclosure about her sister

Trupti Dimri made a big disclosure about her sister

Trupti Dimri made a big disclosure about her sister: तृप्ति डिमरी ने 2018 में 'लैला मजनू' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 2023 में रिलीज हुई एनिमल से मिली. इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन देकर वो छा गईं.

हालांकि, इंटीमेट सीन्स की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.उसके बाद उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया था. उस दौरान एक्ट्रेस की बहन ने उन्हें लेकर काफी मुश्किलों का सामना किया.तृप्ति ने हाल ही में टू फिल्मी से अपनी बहन के बारे में बात की.

तृप्ति ने कॉमेंट्स पढ़ना कर दिया था बंद

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके करियर में उनकी बहन का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है. एनिमल के दौरान जब नफरत भरे कॉमेंट्स को पढ़कर वो परेशान हो जाया करती थी.तृप्ति ने बताया कि ट्रोल होने के बाद उन्होंने कॉमेंट्स पढ़ना बंद कर दिया था.

तनाव में आ जाती थी बहन

ऐसे में उनकी बहन देर रात तक हर कॉमेंट्स को पढ़ती थी और उसके बाद वो तनाव में आ जाया करती थी. हालांकि, फिर वो सोचती थी कि इसका असर एक्ट्रेस पर पड़ेगा. ऐसे में उन्होंने कहा,'आप अगर अच्छा भी करेंगे, तो भी लोग बात ही बनाएंगे. इसलिए, वही करो जिसमें आपको वाकई यकीन हो. जिंदगी है ये तुम्हारी, इसे जीने का मौका सिर्फ एक बार मिलता है. आप गलतियां करते हैं लेकिन उससे सीखते हैं'.

तृप्ति ने कहा कि उनकी बहन पहले दिन से उनके साथ थी. एक्ट्रेस जब भी ऑडिशन में रिजेक्ट होती थीं और रोते हुए अपनी बहन को फोन करती थीं तो वो कहतीं तुम्हें अभी ये करते रहना है. शोर-शराबे पर ध्यान मन दो, रिश्तेदार हो या आस-पास के लोग इनकी बातें मन सुनो.

धड़क 2 में आएंगी नजर

बस ये करती रहो और देखो कि ये तुम्हारे लिए सफल साबित होता है या नहीं. तुम अगर खुश नहीं हो, तभी इससे पीछे हटना. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही तृप्ति 'धड़क 2' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.