अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे…ऑपरेशन सिंदूर पर फूटा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और माहिरा खान का गुस्सा

Pakistani Stars on Operation Sindoor
हैदराबाद: Pakistani Stars on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने भारतीयों के उन जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है, जो आतंकियों ने पहलगाम हमले में दिए थे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम कायराना हमले के जवाब में भारत की तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को बीती 7 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत ढेर कर दिया है. सेना के इस शौर्य से देशभर में खुशी का माहौल है और लोग भारत की सेना को जय हिंद की सेना कहकर बुला रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर मनोरंजन, खेल और बिजनेज जगत की हस्तियां सेना को सलाम ठोक रहे हैं. भारत के इस कामयाब ऑपरेशन पर पाक कलाकारों के भी रिएक्शन आ रहे हैं.
पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के इस जवाब को 'कायरतापूर्ण' बताया है. शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो का एक्स पोस्ट रीपोस्ट करते हुए लिखा है, यह एक 'कायरता' है, अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे सदबुद्धि आए आमीन'. माहिरा के साथ-साथ एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताया है. हानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत के इस ऑपरेशन पर कटाक्ष किया है.
बता दें, पहलगाम अटैक के बाद भारत में पाक कलाकारों के अकाउंट बैन कर दिए गये थे. इसमें हानिया आमिर और माहिरा खान का नाम भी शामिल था. हानिया आमिर और माहिरा खान के अलावा फवाद खान और अली जफर के नाम भी शामिल हैं. गौरतलब है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में 17 आतंकवादी ढेर हुए हैं और 60 घायल हैं. भारतीय सेना ने 7 मई की देर रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच अहमदपुर शर्किया, मुरीदके, बजेरातकोटली और फैसलाबाद समेत 9 ठिकानों को मिट्टी में ढेर कर दिया है.
बता दें, बीती 22 अप्रैल को पहलगाम की वादियों में घूम रहे 27 निर्दोष भारतीयों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को तोड़कर रख दिया था.