टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम पहुंची भारत, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा स्वागत

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम पहुंची भारत, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा स्वागत

India vs England 1st Test

India vs England 1st Test

India vs England 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंच गई है. उसका यहां भारत से सामना होना है. भारत और इंग्लैंड की टीमें राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी से टेस्ट मैच खेलेंगी. इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम की यात्रा को दिखाया गया है. खिलाड़ियों का हैदराबाद पहुंचने के बाद खास अंदाज में स्वागत हुआ. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करेगी. 

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से होटल पहुंचने तक की यात्रा को दिखाया गया है. स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम रविवार रात हैदराबाद पहुंची है. खिलाड़ियों का होटल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस वीडियो पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.

इंग्लैंड के लिए भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे कुछ हद तक फायदा मिलेगा. इंग्लैंड के पास जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इनका विदेशी जमीन पर भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. टीम ने बेन डकेट और जैक क्राउली को भी टीम में जगह दी है. इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. उसके पास जेम्स एंडरसन और मार्क वुड जैसे घातक गेंदबाज हैं. जैक लीच भी टीम का हिस्सा हैं.

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में आयोजित होगा. यह 7 मार्च से खेला जाएगा.

यह पढ़ें:

भारतीय टीम की U19 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत, बांग्लादेश को 84 रनों से पीटा

Tata ही रहेगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI से 2500 करोड़ में हुई अगले 5 साल के लिए डील - रिपोर्ट

'हर किसी को खुश नहीं रख सकता...' T20 World Cup 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कह गए कप्तान Rohit Sharma