मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, घायल सहित पांच गिरफ्तार
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, घायल सहित पांच गिरफ्तार

Mathura Police Encounter

Mathura Police Encounter

मथुरा। Mathura Police Encounter: रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम की मंगलवार रात काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम (जिले की पुरस्कृत टीम) मंगलवार रात को श्रीजी मार्केट पर संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर में कई बदमाश किसी बड़ी घटना करने की फिराक में हैं।

बदमाशों ने कर दी फायरिंग

पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश लोकेंद्र निवासी लड़नपुर थाना हल्दौर जिला बिजनौर घायल हुआ है। जबकि इसके साथी फरेंदर, इमरान, अख्तर और मोहम्मद मोईम को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।