Employees have high expectations from Sukhu government

कर्मचारियों को मांगे पूरी होने की सुक्खू सरकार से उम्मीदें, पेंसनर्ज करेंगे सरकार को पूरा सहयोग : गोपाल दास वर्मा 

Bilaspur-Himachal

Employees have high expectations from Sukhu government

Employees have high expectations from Sukhu government : बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश सर्वकर्मचारी श्रमिक कल्याण, बेरोजगार एवं पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा ने कहा कि प्रदेश के हजारों पेंशनरों, कर्मचारियों व बेरोजगारों (pensioners, employees and unemployed) को प्रदेश की सुक्खु सरकार से नई उम्मीदें है। उन्हे उम्मीद हैं कि उनकी लंबित मांगों पूरी होगी। प्रदेश के हजारों पेंशनर्स वर्तमान प्रदेश सरकार को हर तरह से स्पोटर्स करेंगे। वह प्रदेश सरकर छह माह तक कोई डिमांड नहीं करेंगे। वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

सुक्खु सरकार के निर्णयों की सराहना की / Appreciated the decisions of Sukhu government

उन्होंने प्रदेश की सुक्खु सरकार (sukhu government) के निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक ओर जहां पूर्व सरकार के कार्यकाल में बिना बजट खोले गए कार्यालयो को बंद किया। वहीं उन्होंने हमीरपुर (Hamirpur) स्थित कर्मचारी बोर्ड को भंग कर सराहनीय कार्य (Commendable work) किया है। उन्होंंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर घर से चार चार सरकारी नौकरी में हैं लेकिन कई परिवार ऐसे है। उन परिवारों का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं हैं , इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐेसे परिवारों के एक सदस्य को नौकरी देने का प्रावधान किया जाना चाहिए। 

क्लास थ्री व फोर के रिक्त पदों को भरने की शक्तियां विभागाध्यक्ष को देने की मांग / Demand to give the powers to the head of the department to fill the vacant posts of class three and four

उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि विभिन्न विभागों में क्लास थ्री व फोर (with three and four) के रिक्त पदों को भरने की शक्तियां विभागाध्यक्ष को देनी चाहिए। इस अवसर पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ (Himachal Transport Labor Union) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर व धर्मपाल मौजूद रहे। 

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल सरकार ने केन्द्र से कोविशील्ड की 10 लाख खुराक मांगी

 

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल मुख्यमंत्री ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया शुभारंभ