विशेष धर्म प्रवचन सभा में समाज से बुराईयां मिटाने पर जोर
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

विशेष धर्म प्रवचन सभा में समाज से बुराईयां मिटाने पर जोर

विशेष धर्म प्रवचन सभा में समाज से बुराईयां मिटाने पर जोर

विशेष धर्म प्रवचन सभा में समाज से बुराईयां मिटाने पर जोर

समाज में एकता का भाव पैदा करने का किया जाये प्रयास- दिपेश मुनि

यमुनानगर, 5 जुलाई (आर. के. जैन):
गांधी धाम कालोनी जगाधरी में राकेश-कंचन निवास पर एक विशेष धर्म प्रवचन सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपप्रवर्तक महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज व उनके शिष्य श्री दीपेश मुनि जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। आनंद मुनि जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज कल देखा जाता है कि मनुष्य के मन में बुराईयां जड़ फैलाती जा रही है, जिस कारण अच्छाईयों को न देखकर बुराईयों को कोसते रहते है। मनुष्य की यह आदत बन गई है कि जब भी किसी व्यक्ति से मुलाकात होती है तो सामने वाले की अच्छाईयां देखने की बजाए उसकी बुराईयों पर ही ध्यान दिया जाता है तथा अपनी बुराईयां छुपा कर खुद भी बढ़ाई का बखान करते रहते है, जो कि बहुत ही बुरी आदत है तौ इसे अथक प्रयास करके छोडऩा चाहिये। समाज से बुराईयों को बाहर निकालना होगा जिससे अच्छाईयों पर ध्यान दिया जा सके।

विशेष धर्म प्रवचन सभा में समाज से बुराईयां मिटाने पर जोर

इसके लिये संकल्प लेकर दूसरों को जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नहर के किनारे बेकार की झाडिय़ा अपने आप ही उग आती है उन्होंने उगाने के लिये कोई महनत नहीं करनी पड़ती, इसके विपरीत चंदन की पैदावार करने में सारा जीवन लगाना पड़ता है अर्थात बुराईयां अपने आप पैदा हो जाती है तथा अच्छाईयों के लिये कड़ा प्रयास करना पड़ता है। दिपेश मुनि जी ने कहा कि आज कल परिवारों व समाज में दूरियां बढ़ती जा रही है, जरा सी कहा-सुनी से वर्षों पुरानी रिश्ते खतम हो जाते है, जो कि बहुत ही दुख की बात है। हमें प्रयास करना चाहिये परिवारों व समाज में लोगों की बीच एकता भाव पैदा किया जाये, जिससे रश्तों में आई दूरियों को खतम कर आपी मेल-मिलाप को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज व परिवार में एकता का बहुत बड़ा महत्तव है, अगर हम सब संगठित होकर एकता के साथ रहे तथा एक दूसरे की जरुरतों का ध्यान रखे तों कभी भी कोई हमें दूर नहीं कर पायेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।