Elvish Yadav की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डिलीट वीडियो और चैट की होगी रिकवरी! फोन भेजे गए लैब

Elvish Yadav की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डिलीट वीडियो और चैट की होगी रिकवरी! फोन भेजे गए लैब

Snake Venom in Rave Party Case

Snake Venom in Rave Party Case

Snake Venom in Rave Party Case: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर नोएडा पुलिस ने पिछले दिनों कई घंटों की पूछताछ की थी. वहीं, अब एल्विश यादव और उसके दो साथियों के मोबाइल फोन को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस को एल्विश यादव के मोबाइल फोन से की गई चैट, फोटो और वीडियो डिलीट करने का अंदेशा है.

पुलिस ने एल्विश यादव के मोबाइल फोन का डाटा रिकवरी करने के लिए गाजियाबाद लैब में भेजा है. ऐसा माना जा रहा है कि डाटा रिकवरी होने के बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद खुल सकेंगे कई राज

एल्विश यादव और उसके दोस्त विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन को भी गाजियाबाद के फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही एल्विश और उसके अन्य दो साथियों के मोबाइल से रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के कई राज खुल सकेंगे. साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि तीनों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन तक का समय लग सकता है.

एल्विश के दोनों साथियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विव यादव को मार्च के महीने में गिरफ्तार कर लिया था. एल्विश के साथ ही उसके दोस्त विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. विनय और ईश्वर को जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव को भी कोर्ट से बेल मिल गई थी.

सपेरों के संपर्क में था एल्विश यादव

चार्जशीट में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया कि एल्विश यादव सांप रखने वाले सपेरों के संपर्क में था. एल्विश और उनके साथी दोस्त इन्हीं सपेरों से जहर लेकर रेव पार्टी में सप्लाई करते थे. एल्विश के कई वीडियो भी सामने आए थे. इन वीडियो में वह सांपों के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहा था.