हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता

हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता

हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता

खरड़। विधान सभा हल्का खरड़ में चुनाव लड़ रहे उ मीदवारों को आज चुनाव चिन्ह अलाट कर दिये गये। विधान सभा हल्का खरड़-५२ के चुनाव अधिकारी-कम- एसडीएम खरड़ अविकेश गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की उ मीदवार अनमोल गगन मान को  झाडू, भाजपा के कमलदीप सिंह सैनी को फूल, शिरामणि अकाली दल के रणजीत सिंह गिल को तराजु, इंडियन नैशनल कांग्रेस के विजय शर्मा टिंकू को हाथ पंजा, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के अमनदीप प्रजापति को गुबारा, समाजवादी पार्टी के भूपिंदर सिंह मैहतो को साईकल, पंजाब नैशनल पार्टी की रूपिंदर कौर को फुटवाल, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के ल ावीर सिंह को समुंद्री जहाज चुनाव चिन्ह अलाट किये गये हैं। इसके अलावा आजाद उ मीदवार सुनैना को अना नास, कपिल देव शर्मा को गैस सिलेंडर, कुलबीर सिंह विष्ठ को चारपाई, जसविंदर सिंह जस्सी को डायमंड, जसवीर चंद्र को टार्च, परमदीप सिंह वैद्यवान को गन्नां किसान,बलजीत सिंह लाडी को सेब, मनबीर सिंह को वैट तथा सोहन सिंह को सीटी चुनाव चिन्ह अलाट किया गया है।