Haryana Election Results: पंचायत समितियों व जिला परिषदों के चुनाव परिणाम आज

Haryana Election Results: पंचायत समितियों व जिला परिषदों के चुनाव परिणाम आज

Haryana Election Results

Haryana Election Results

143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के लिए होगी मतगणना

चंडीगढ़, 26 नवंबर। Haryana Election Results: हरियाणा  की सभी 143 पंचायत समितियों(panchayat committees) और 22 जिला परिषदों के सभी सदस्यों के चुनाव(election of members) के लिए मतगणना 27 नवंबर को होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम(strong security arrangements) कर लिए गए हैं। हरियाणा के निर्वाचन आयुक्त(election commissioner) धनपत सिंह ने शनिवार को बताया कि पलवल जिला में मतगणना की निगरानी से संबंधित सुरक्षा इंतजामों के लिए फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव, आई.ए.एस को पलवल जिला में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले नूहं जिला के उपायुक्त अजय कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

अजय कुमार के पास नूंह जिले के साथ-साथ पलवल जिले के उपायुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार है और 27 नवंबर को पलवल और नूहं दोनों जिलों में ही मतगणना एक साथ होगी। इसलिए अब अजय कुमार नूहं जिले में ही तैनात रहेंगे और पलवल जिले की मतगणना की निगरानी के उद्देश्य से फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव को दो दिनों 26 व 27 नवंबर के लिए पलवल में तैनात रहने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

अधिक पुलिसबल तैनात

धनपत सिंह ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की मतगणना की पर्यवेक्षण हेतु आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साउथ जोन, रेवाड़ी डॉ.एम रवि किरण को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व, आईपीएस अधिकारी डॉ.राजश्री सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए अब उनके स्थान पर डॉ.एम रवि किरण को नियुक्त किया गया है।

मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि जिला जींद में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की मतगणना की पर्यवेक्षण हेतु आईपीएस अधिकारी, श्रीमती ममता, पुलिस महानिरीक्षक, रोहतक और हिसार जोन को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व, आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके अपरिहार्य कारणों की वजह से अब उनके स्थान पर श्रीमती ममता को नियुक्त किया गया है।

25 नवंबर को चुनाव हो गए थे संपन्न

धनपत सिंह ने कहा कि 22 नवंबर को प्रदेश के तीनों चरण के सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों तथा 25 नवंबर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव संपन्न हो गए थे। 
जहां पंचों और सरपंचों के चुनाव के लिये मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद बूथ स्तर पर ही सम्पन्न हो गयी थी तथा नतीजे भी साथ साथ घोषित किये जा चुके हैं। वहीं सभी 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिये अब ई वी एम में बन्द वोटों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे। पुलिस व जरनल ऑब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखेंगे। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी जा चुकी है।  

मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि दोनों चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) संबंधित जिला में तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट करें और अधिक से अधिक मतगणना केंद्रों पर जाकर निर्विघ्न मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लें। जिले के अन्य सभी रिटर्निंग अधिकारियों/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें कि किसी मतगणना केन्द्र पर कोई समस्या न आए। वे जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सभी सदस्यों की मतगणना एवं परिणाम घोषित होने के बाद ही जिला छोड़ेंगे।

यह पढ़ें: