Delhi Minister Raaj Kumar Anand| केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर की छापेमारी
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा; टीम ने कई ठिकानों पर की छापेमारी, AAP ने कहा- अंग्रेजों के शासन में भी ऐसा नहीं होता था

ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand Latest News Update

ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand Latest News Update

Delhi Minister Raaj Kumar Anand: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर ईडी ने शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आवास समेत करीब 9 अलग-अलग ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान इन ठिकानों के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा रखा गया। ईडी की टीम वीरवार सुबह सात बजे के आसपास ही राज कुमार आनंद के ठिकानों पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि, राज कुमार आनंद समाज कल्याण मंत्री हैं। ईडी ने मंत्री राज कुमार आनंद पर छापेमारी क्यों की है, इस बारे में ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं है कि लेकिन बताया जा रहा है कि, हवाला के जरिये विदेश से लेने-देन के आरोप में ईडी की यह कार्रवाई हो रही है।

ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand Latest News Update
ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand Latest News Update

 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बोला हमला

आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज कुमार आनंद का दोष यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी थी, तो आपको अदालत से तलाशी वारंट की आवश्यकता थी। अंग्रेजों का भी मानना था कि यदि आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार देंगे तो आतंक का माहौल होगा। इसलिए अदालतें तलाशी वारंट देती हैं। लेकिन आज ईडी को किसी कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी खुद तय करते हैं कि उन्हें किसके घर पर छापा मारना है। छापे केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर मारे जाते हैं..

 

ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल

मालूम रहे कि, आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज पूछताक्ष के लिए बुलाया था लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने कहा कि उन्हे चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जाना है। वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे। केजरीवाल ने यही कारण बताते हुए ईडी के सामने पेश न हो पाने की बात कही। ज्ञात रहे कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले को लेकर केजरीवाल को हाल ही में समन जारी किया था।

मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।