सिविल अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा; डॉक्टर और नर्स स्टाफ के बीच ईसीजी से इनकार करने पर भड़का विवाद सीएमओ ऑफिस पहुंचा
High-Voltage Drama at the Civil Hospital
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। High-Voltage Drama at the Civil Hospital: सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में रात के वक्त डॉक्टर और नर्स के बीच हुई बहस देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गई। दरअसल, यह विवाद मरीजों की ईसीजी करने से जुड़ा था, जिसकी शिकायत सीएमओ ऑफिस तक पहुंच गई। नर्स स्टाफ और डॉक्टर के बीच तू तू मैं मैं देखकर कर इमरजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई और लोग बहस की वीडियो बनाने लगे। इससे मामला और तनावपूर्ण हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी में डॉक्टर ने नर्स को ईसीजी करने को कहा। डा. राजेंद्र सैनी से बातचीत के दौरान डॉक्टर ने कहा कि ईसीजी नर्स करेंगी। यह कहते हुए नर्स स्टाफ विरोध पर उतर आया और कहा कि डॉक्टर मर्जी से ईसीजी की ड्यूटी सौंपते हैं जबकि स्टाफ पर इमरजेंसी में मरीजों की देखभाल का काम बहुत है। इसके बाद स्टाफ ने ईसीजी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब ईसीजी के लिए तकनीशियन हैं तो वह ईसीजी क्यों करे। यह सुनते ही डॉक्टर ने बात पर एतराज जताया जिसके बाद नर्सें मौके पर ही लामबंद हो गई। हालांकि अन्य डॉक्टरों ने वहां आकर बीच बचाव किया और मामला शांत करने की कोशिश की गई। नर्सों ने सीएमओ ऑफिस में अपना विरोध जताने की बात कही। बताया जा रहा है कि शनिवार को सीएमओ कार्यालय में नर्स स्टाफ के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत भी हो सकरी है और किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए सीएमओ निर्देश दे सकते हैं।