ED Raid About Delhi Excise Policy And Scam Case

CBI के बाद अब ED का ताबड़तोड़ एक्शन: दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में राजधानी सहित यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे तमाम राज्यों में चल रही छापेमारी

ED Raid About Delhi Excise Policy And Scam Case

ED Raid About Delhi Excise Policy And Scam Case

ED Raid About Delhi Excise Policy And Scam Case : दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है| मंगलवार सुबह से ED की कई टीमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों के तमाम शहरों में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं| बताया जा रहा है कि ED की टीमें कई शराब कारोबारियों और इस मामले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहुंची हुई हैं|

मामले में पहली बार ED एक्शन में आई

दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में ईडी पहली बार एक्शन में आई है| क्योंकि अबतक सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी| सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकरों सहित अन्य लोगों के तमाम ठिकानों पर छापा मारा था| सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर करीब 14 घंटे लम्बी छापेमारी की थी|

CBI की FIR में पहला नाम था मनीष सिसोदिया का

बतादें कि, बीते 19 अगस्त को सीबीआई की रेड खत्म होने के बाद एक FIR की कॉपी जारी की गई थी| जिसमें 15 लोगों के नाम दर्ज किये गए थे| इनमें सबसे पहला नाम मनीष सिसोदिया का था| इसके बाद सीबीआई ने इन सबके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था|

दिल्ली के उपराज्यपाल ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

ज्ञात रहे कि, हाल ही में जब दिल्ली की आप सरकार द्वारा नई शराब नीति लाई गई तो इसमें कई बड़े सवाल खड़े हो गए| विपक्ष ने आप सरकार की शराब नीति को सिरे से गलत बताया और इसमें घोटाले की बात कही गई| जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी थी|