ED Arrested NCP leader Nawab Malik

सियासत में भूचाल: कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक पर ED का जबरदस्त शिकंजा, गिरफ्तार किया

ED Arrested NCP leader Nawab Malik

ED Arrested NCP leader Nawab Malik

सियासत में इस समय भूचाल आ गया है| दरअसल, NCP नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार (ED Arrested NCP leader Nawab Malik) कर लिया है| बुधवार सुबह से ही ED ने नवाब मलिक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था| नवाब मलिक से ED ने काफी देर तक पूछताछ की| जिसके बाद ED ने नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया| बतादें कि, नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, नवाब मलिक की गिरफ्तरी से सियासत गर्म हो गई है| तरह-तरह की बयानबाजियां सामने आ रही हैं| वहीं, नवाब मलिक के समर्थक रोष में आ गए हैं| इधर, ईडी द्वारा खुद पर कार्रवाई किये जाने पर नवाब मलिक का कहना है कि "गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे! नवाब मलिक ने आगे कहा कि ''मैं झुकेगा नहीं''...

आर्यन खान ड्रग केस से चर्चा में आये थे....

बतादें कि, NCP नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आये, जब मुंबई एनसीबी ने शाहरुख़ खान के बेटे को आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार किया था| आर्यन खान की गिरफ्तारी की बाद नवाब मलिक ने मुंबई एनसीबी के उस समय के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों का पिटारा खोल दिया था| जहां मुंबई में आर्यन खान ड्रग्स केस के साथ-साथ समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच आरोपों का नया केस शुरू हो गया था|

मलिक पर ED की कार्रवाई तो NCP नेता सुप्रिया सुले का बयान..

इधर, अब जब मलिक पर ED की कार्रवाई हुई है तो NCP नेता सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है| उन्होंने कहा कि आज सुबह नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे। बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ED कार्रवाई करेगी और वह कार्रवाई हो गई| सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है।

शिवसेना नेता संजय राउत भड़के....

इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने भी मलिक पर कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया| शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं। 2024 के बाद आप की भी जांच होगी| राउत ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा|