ED Summon Arvind Kejriwal- CM केजरीवाल ने ED का छठा समन भी ठुकराया; शराब घोटाले में आज पेश होने नहीं गए, अब कही यह बात

केजरीवाल ने ED का छठा समन भी ठुकराया; शराब घोटाले में आज पेश होने नहीं गए, अब कही यह बात, पहले 5 समन भी ठुकराये

ED 6th Summon Arvind Kejriwal Delhi Excise Scam News Update

ED 6th Summon Arvind Kejriwal Delhi Excise Scam News Update

ED Summon Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ED लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल को समन पर समन भेज रही है। लेकिन ईडी के एक भी समन को केजरीवाल स्वीकार नहीं कर रहे हैं। अब केजरीवाल ने ईडी का छठा समन भी ठुकरा दिया है। ईडी ने 14 फरवरी को केजरीवाल को छठी बार समन जारी किया था और अपने कार्यालय में 19 फरवरी को पूछताक्ष के लिए बुलाया था। लेकिन आज जब पेश होने की बारी आई तो केजरीवाल ने पेश होने से मना कर दिया। केजरीवाल ने एक बार फिर ED के छठे समन को भी गैर कानूनी बताया।

कोर्ट के फैसले का इंतजार करे ED- AAP

इधर आम आदमी पार्टी ने कहा कि, ED को अब कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। क्योंकि ED के समन कानूनी हैं या गैर कानूनी हैं, यह मामला अब कोर्ट में है। ED ख़ुद ही कोर्ट गई है और अब इस मामले में 16 मार्च को दूसरी बार सुनवाई है। इसलिए ईडी तब तक समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करे. ज्ञात रहे कि, 17 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।

केजरीवाल ने कोर्ट को शारिरिक रूप से पेश न होने पाने की वजह बताई थी। केजरीवाल ने कोर्ट को बताया था कि, वह दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चलते और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के कारण वह कोर्ट में शारिरिक रूप से पेश होने असमर्थ रहे हैं। लेकिन अगली तारीख में वह कोर्ट में जरूर पेश होंगे। जिसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की अगली तारीख तय कर दी थी।

ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था

दरअसल, पांच समन ठुकराने और पूछताक्ष के लिए शामिल होने पर ईडी ने 3 फरवरी को राउज़ एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज़ एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट में शिकायत देते हुए ईडी ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक 5 समन जारी किए गए और पूछताक्ष के लिए बुलाया गया। लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने बार-बार समन को दरकिनार किया और जांच को नजरंदाज किया। वहीं ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल शनिवार 17 फरवरी को कोर्ट आकर खुद अपना पक्ष रखें।

पहले समन पर 2 नवंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले पूछताक्ष के लिए 2 नवंबर को तलब किया था लेकिन केजरीवाल नहीं गए थे। उस वक्त केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त होने की बात कही थी। साथ ही केजरीवाल ने ED के समन पर उस समय भी हमला बोलते हुए कहा था कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक लेटर भेजकर ईडी से यह भी पूछा था कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।

दूसरे समन पर 21 दिसंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया

वहीं ईडी ने इसके बाद केजरीवाल को दूसरा समन जारी करते हुए 21 दिसंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल दूसरी बार ईडी के सामने नहीं गए. 21 दिसंबर वाले समन को लेकर केजरीवाल ने कहा था- ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध और गैरकानूनी है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल का कहना था कि, मैं हर क़ानूनी समन मनाने को तैयार हूं। वहीं इस बीच अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना ध्यान केंद्र के लिए निकल गए थे। जहां से वह 30 दिसम्बर को वापस लौटे।

तीसरे समन पर 3 जनवरी को पूछताक्ष के लिए बुलाया

ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल एक बार फिर जाने से मना कर गए। केजरीवाल ने ईडी के इस समन को भी अवैध बता दिया। केजरीवाल का कहना था कि, वह ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन ईडी ने उन्हें जिस तरह से समन भेज रही है वो गैरकानूनी है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि, लोकसभा चुनाव के पहले ही ईडी क्यों उन्हें समन भेज रही है? केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।

चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पूक्षताक्ष के लिए बुलाया

तीसरे समन पर शामिल न होने पर ईडी ने केजरीवाल को चौथी बार समन भेजा। ईडी ने केजरीवाल को चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पूक्षताक्ष के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। हालांकि, ईडी के इस चौथे समन पर भी केजरीवाल पूक्षताक्ष में शामिल होने नहीं गए। केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें बार-बार गैरकानूनी समन भेज रही है। इसलिए वह पेश होने क्यों जायें? केजरीवाल का कहना था कि, ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। ईडी के जरिये उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए साजिश रची जा है. उन्हें पूछताक्ष के बहाने गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पांचवा समन भेजकर 2 फरवरी को पूक्षताक्ष के लिए बुलाया

चौथे समन में पेश न होने पर ईडी ने केजरीवाल को 2 फरवरी के लिए पांचवा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ने लगातार पांचवीं बार ईडी का समन ठुकरा दिया था। केजरीवाल का कहना था कि, ईडी का यह समन भी पूरी तरह से गैरकानूनी है। बाकी चार समन की तरह ये समन भी उन्हें राजनीतिक दबाव में भेजा गया है। क्योंकि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है। वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने कहा था कि, पीएम मोदी ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने की साजिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने और दिल्ली की मौजूदा सरकार को गिराने का लक्ष्य बनाया हुआ है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम ED के वैध समन का ही पालन करेंगे।