Earthquake In Chandigarh: चंडीगढ़ में शनिवार को भूकंप के झटके

Earthquake In Chandigarh: चंडीगढ़ में शनिवार को भूकंप के झटके

Earthquake In Chandigarh

Earthquake In Chandigarh

चंडीगढ़। Earthquake In Chandigarh: chandigarh में शनिवार को  भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि शाम 7:57 बजे के करीब उन्होंने भूकंप(Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए। जैसे ही लोगों को भूकंप होने का अहसास हुआ लोग घरों से बाहर निकल आए।भूकंप(Earthquake) के झटकों से डरे लोग  काफी देर तक सहम रहे औऱ डर के मारे घरों में नहीं गए। भूकंप आने की खबर कुछ ही मिनटों में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वायरल हो गई ।लोग फोन और दूसरों तरीके से भूकंप के बारे में अपने करीबियों से सवाल-जवाब करते दिखे। सीस्मोलाजी के डायरेक्टर जेएल गौतम ने बताया कि भूकंप की तीव्रता तकरीबन 5.4 रही। जिसका केंद्र नेपाल में था। सीस्मोलाजी की रिपोर्ट कहती है कि नेपाल में जमीन के 10 किमी नीचे भूकंप का केंद्र था। दूसरी तरफ चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भी तुरंत अपने इंटरनेट मीडिया पर भूकंप की सूचना और  सीस्मोलाजी के डायरेक्टर जेएल गौतम गौतम का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया, ताकि स्टीक सूचना सबको मिल सके। मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप आते ही उन्हें फोन आने शुरू हो गए। लोग काफी डरे हुए थे। राहत की बात यह रही कि नुकसान की अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

यह पढ़ें: Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती