Due to heavy rains and landslides, Himachal's largest industrial area Baddi Barotiwala Nalagarh was cut off from the country and the world.

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का संपर्क देश-दुनिया से कटा

Due to heavy rains and landslides, Himachal's largest industrial area Baddi Barotiwala Nalagarh was cut off from the count

Due to heavy rains and landslides, Himachal's largest industrial area Baddi Barotiwala Nalagarh was

शिमला:भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है। नालागढ़ में हरियाणा-हिमाचल बद्दी को जोड़ने वाला मढावाला पुल भी बह गया है। नेशनल हाईवे पिंजोर बद्दी मार्ग पर आवाजाही बंद हुई है। मढावाला नदी में पानी का तेज बहाव आने के कारण पुल का बीच का हिस्सा पानी में बह गया है। पुल के दोनों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दो दिन से हो रही मूसलधार बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ से जलप्रलय की स्थिति बन गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कल तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नुकसान की खबरें आ रही है। अगले 24 घंटो में भी भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तो को अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश को करोडों रूपए का नुकसान हुआ है।

सभी तहसीलदार और सिविल सहायक इंजीयनियरों की छुट्टियां रद्द

कांगड़ा जिले में बारिश के रौद्र रुप को देखते हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सिविल सहायक अभियन्ताओं की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

तिनके की तरह बह गईं गाड़ियां

कसोल में पार्वती नदी के ऊफान से सड़क पर पार्क की गई गाड़ियां तिनके की तरह नदी में बह गईं। मंडी के औट में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला 50 साल पुराना पुल बह गया है।